देहरादून: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से 23 जनवरी को निकाय चुनाव की वोटिंग होनी है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा संगठन की मजबूती को लेकर लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराते आ रहे हैं. माना जा रहा है कि सह प्रभारी उत्तराखंड में निकाय चुनाव तक डेरा डाल सकते हैं.
निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस सह प्रभारी ने डाला डेरा, जीत का किया दावा - CONGRESS STATE COINCHARGE SURENDRA
निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्टिव हो गई है. पार्टी के नेता संगठन की मजबूती के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 25, 2024, 9:35 AM IST
गौर हो कि शीर्ष नेतृत्व की ओर से सुरेंद्र शर्मा के साथ ही जालंधर कैंट विधानसभा सीट से विधायक परगट सिंह को भी उत्तराखंड का शहर प्रभारी बनाया गया है. लेकिन परगट सिंह ने अब तक उन्होंने देहरादून के कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं कराई है. इधर सांसद बनने के बाद उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी संगठन को कम ही समय दे पा रही हैं. इन परिस्थितियों में सुरेंद्र शर्मा और सीडब्ल्यूसी मेंबर गुरदीप सप्पल ने मोर्चा संभाल लिया है और लगातार बैठकों में शामिल हो रहे हैं. पार्टी के सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है.
सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ निकाय चुनाव लड़ने जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी अकेले चुनाव नहीं लड़ता, बल्कि समूची कांग्रेस उस प्रत्याशी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव लड़ाती है. उन्होंने नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि राज्य के विकास में कांग्रेस ने कई काम किए. उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी और हरीश रावत का जिक्र करते हुए उपलब्धियां गिनाई और कहा कि जनता निकाय चुनाव में कांग्रेस के साथ खड़ी है. इस दौरान उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा का भ्रष्टाचार देख लिया है. अब राज्य की जनता भाजपा से त्रस्त हो चुकी है. इसलिए इस बार के निकाय चुनाव में राज्य की आम जनता कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से जिताने जा रही है.
पढ़ें-नगर निकाय चुनाव: 28 दिसंबर को प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी कांग्रेस, बैठक में बनी चुनावी रणनीति