छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की 11 सीटों पर प्रत्याशियों के ऐलान में देरी कांग्रेस पर ना पड़ जाए भारी
Congress Candidates Names Announcement कुछ दी दिनों में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो जाएगा. भाजपा ने पहले बाजी मारते हुए छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हैं. प्रत्याशी भी अपनी तैयारी में लग गए हैं. लेकिन कांग्रेस में अब तक मंथन ही चल रहा है.
रायपुर: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इसमें छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नाम शामिल है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से एक भी सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है. पिछले बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा. 11 में से सिर्फ 2 सीटें कांग्रेस के खाते में गई, फिर भी कांग्रेस नामों के ऐलान में देरी कर रही है. ऐसे में सवाल खड़े हो रहा है कि विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव भी कहीं कांग्रेस के हाथ से ना निकल जाए.
भाजपा उम्मीदवार के नाम घोषित होने से प्रत्याशी चयन में होगी सुविधा:कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र शर्मा का कहना है "यह जरूरी नहीं है कि हम भाजपा की कॉपी करें. हमारी अपनी रणनीति है. उसके अनुसार काम कर रहे हैं. यह अच्छी बात है कि हमें पता है कि किस-किस लोकसभा में किस तरह के उम्मीदवारों का सामना करना पड़ेगा, उसके हिसाब से हमें प्रत्याशियों के चयन में ज्यादा सुविधा होगी. कांग्रेस एक अच्छे उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के सामने उतरेगी.
लोकसभा में मुख्य रूप से चुनाव व्यक्ति नहीं लड़ता है, व्यक्ति की छवि का प्रभाव थोड़ा बहुत पड़ता है, वैसे भी कितना समय दे दो, लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सभी सात आठ विधानसभा क्षेत्र में पहुंच पाना किसी भी उम्मीदवार के लिए संभव नहीं होता है.- सुरेंद्र शर्मा, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस
मुद्दों के आधार पर होता है लोकसभा चुनाव:सुरेंद्र शर्मा ने कहा " लोकसभा चुनाव, मुद्दों के आधार पर लड़ा जाता है. और मुद्दों की कमी हमारे पास नहीं है. भाजपा ने जिस तरह से वादा खिलाफी की है. रेलवे में सीनियर सिटीजन की सुविधा खत्म कर दी गई है. केंद्र सरकार बुलेट ट्रेन चलाने की बात करती है लेकिन यहां पैसेंजर ट्रेन भी बंद है. प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये हो गया है. बैंक से पैसा निकालने और जमा करने दोनों समय पैसा कट रहे हैं. पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. महंगाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. बेरोजगारी चरम पर है. विदेशी धन कितना आया आज तक बताया नहीं गया है. नोटबंदी में कितना फायदा है उसका पता नहीं चला. इन सारे मुद्दों के आधार पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी, उसी आधार पर इस बार हम भाजपा को कड़ी चुनौती देंगे."
भाजपा को जो गुड फील है वह बेड फील होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा-सुरेंद्र शर्मा, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस
राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का मिलेगा चुनाव में लाभ:सुरेंद्र शर्मा ने कहा "राहुल गांधी पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा चला रहे हैं. मोहब्बत का पैगाम दे रहे हैं, ऐसा कौन व्यक्ति होगा जिसे मोहब्बत पसंद नहीं होगी. नफरत फैलाने वाले लोगों के अलावा हर आदमी चाहता है कि देश में शांति रहे सभी मिलजुल कर रहे. किसी भी जाति, धर्म, समुदाय, गरीब, अमीर, छोटा बड़ा ही क्यों ना हो, सबको एक साथ करने का प्रयास राहुल गांधी कर रहे हैं. उसका लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को लाभ मिलेगा.
आने वाले समय में कांग्रेस का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहेगा जो लोगों को आश्चर्यचकित करने वाला रिजल्ट आएगा-सुरेंद्र शर्मा, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती:लोकसभा चुनाव में चुनौती पर सुरेंद्र शर्मा ने कहा "लोकसभा चुनाव में भाजपा एक बहुत बड़ी चुनौती है. क्योंकि बीजेपी छलबल में बहुत माहिर है. उसका मुकाबला हमको करना है. हम अपने तरीके से करेंगे. हमारी बहुत पुरानी पार्टी है. कांग्रेस पहली बार चुनाव नहीं लड़ रही है. इस पार्टी ने देश को आजादी, संविधान ओर लोकतंत्र दिया है. हमको चुनाव लड़ने का अनुभव है.
बीच-बीच में टीम कमजोर हो जाती है लेकिन फिर से वह उभरती है. पूरे मुकाबले में आकर चुनाव भी जीतेंगे मैच भी जीतेंगे. हम इस चुनाव में 11 में से 11 सीट जीतेंगे-सुरेंद्र शर्मा, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस
विधानसभा चुनाव के बाद से ही शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी:लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव का कहना है "भाजपा अपने तयशुदा समय के अनुसार बैठकर और कार्यक्रम करती है. लोकसभा चुनाव को लेकर भी ऊपर से लेकर नीचे तक काम किया जा रहा है, बैठकें आयोजित की जा रही है जो निरंतर जारी है. भाजपा प्रदेश में 11 में से 11 लोकसभा जीतने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है." भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि हम विधानसभा चुनाव के बाद से ही राष्ट्रीय नेतृत्व और वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में पूरे 90 विधानसभा क्षेत्र में उसी दिन से लोकसभा चुनाव के काम को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.
लोकसभा चुनाव में प्रत्येक कार्यकर्ता जो अपना मोर्चा प्रकोष्ठ जिला प्रांत जिसको जो जवाबदारी दी गई है, संगठन को आगे बढ़ाने की दृष्टि से और पूरे 11 की 11 लोकसभा की सीट को विजय सुरक्षित करने के लिए अपनी भूमिका को सुनिश्चित करें- किरण सिंह देव, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
5 साल कांग्रेस सरकार को देखने के बाद जनता ने अस्वीकार किया:लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी को लेकर किरण सिंह देव ने कहा "कांग्रेस के विषय में मेरी टिप्पणी करने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सारे बड़े चेहरों को जनता ने अस्वीकार कर दिया.पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को 5 साल छत्तीसगढ़ की जनता ने देखा, परखा और समीक्षा की. इसलिए 5 साल में ही जनता के बीच कांग्रेस की स्वीकार्यता खत्म हो चुकी है."
कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में नहीं किया जा सकता अंडरस्टीमेट: राजनीति के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा ने कहा कि "जिस तरीके से मोदी को लेकर माहौल बना हुआ है, धर्म के नाम पर, राष्ट्र के नाम पर, विकास के नाम पर 2023 का चुनाव में जो रिजल्ट रहा है, उस हिसाब से भाजपा लोकसभा चुनाव में 11 में से 11 सीटें लाने की उम्मीद कर रही है. लेकिन मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि कांग्रेस भी उनके कैंडिडेट के अनुसार ही अपने कैंडिडेट की घोषणा करेगी.
5 साल कांग्रेस का अपना एक राज रहा है. 5 साल भूपेश बघेल ने काम किया है. कांग्रेस के प्रयास से लग रहा है कि इस बार उनका पहले से बेहतर प्रदर्शन होगा. कांग्रेस का यह पहला चुनाव है, जब वह राज्य की 5 साल सत्ता पर काबिज होने के बाद लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है. इस वजह से कांग्रेस को अंडरएस्टीमेट ज्यादा नहीं किया जा सकता. विधानसभा में उनके वोट परसेंटेज कम नहीं हुए हैं.- उचित शर्मा, राजनीति के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार
विधानसभा में सांसद और लोकसभा में विधायक का एक्सपेरिमेंट:उचित शर्मा ने आगे कहा कि "भाजपा हमेशा प्रयोग करती रहती है. भाजपा ने बड़े-बड़े नेताओं को साइड लाइन कर दिया है. पिछली बार पूरे चेहरे चेंज किए थे. भाजपा का यह प्रयोग लगातार सफल भी हुए हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है, विधानसभा चुनाव में सांसद चुनाव लड़े है उसमें सफलता मिली.
नए चेहरों को लड़ाना कांग्रेस के लिए होगा फायदेमंद:लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से संभावित उम्मीदवारों को लेकर उचित शर्मा ने कहा कि "कांग्रेस अभी बैकफुट पर है कि पुराने मंत्रियों को टिकट दिया जाए. भूपेश बघेल भी उसमें शामिल हैं, रविन्द्र चौबे भी चुनाव लड़ सकते हैं. कोरबा से ज्योत्सना महंत हैं जो सरोज पांडे के खिलाफ खड़ी हो सकती हैं. भूपेश बघेल राजनांदगांव से चुनाव लड़ सकते हैं. रायपुर से किसी नए व्यक्ति को टिकट दिया जा सकता है.
कांग्रेस को नए लोगों का लड़ाना ठीक रहेगा. नए लोगों के साथ प्रयोग में कांग्रेस को जाना चाहिए.- उचित शर्मा, राजनीति के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार
पहले से बेहतर होगा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का परफॉर्मेंस:लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर उचित शर्मा का कहना है" मुझे लगता है कांग्रेस पहले से अच्छा प्रदर्शन करेगी. 11 से 11 सीटें भाजपा नहीं जीत सकती. हालांकि मध्य प्रदेश की 28 और राजस्थान की पूरी की पूरी सीट भाजपा जीत गई है. पिछले लोकसभा चुनाव से बेहतर परफॉर्मेंस कांग्रेस इस बार के लोकसभा चुनाव 2024 में कर सकती है.