रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल करने में जुटी हुई है. कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं है. लेकिन कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची के लिए अभी इंतजार करना होगा.
दरअसल, 19 अक्टूबर को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी रांची आ रहे हैं. वे रांची के शौर्य सभागार में आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में शामिल होंगे. संविधान सम्मान सम्मेलन के बाद ही एआईसीसी द्वारा तय तिथि पर सीईसी की बैठक होगी और उसके बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी.
19 अक्टूबर के बाद होगी सीईसी की बैठक
रांची पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति सीईसी की बैठक 19 अक्टूबर के बाद ही होगी. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने इंडिया ब्लॉक के दलों के बीच गठबंधन के भीतर सीट शेयरिंग के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करने की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा कि राज्य में पहले से ही गठबंधन की सरकार चल रही है. सीट शेयरिंग में ज्यादा दिक्कत नहीं होने वाली है. सीट शेयरिंग में थोड़ा बदलाव होने की संभावना जरूर है, जिसे सहयोगी दलों के नेताओं के साथ बैठकर तय किया जाएगा.
'महागठबंधन को मिलेगा जनता का आशीर्वाद'
झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि राज्य में इंडिया ब्लॉक की सरकार ने काफी काम किया है. महागठबंधन अपने काम के आधार पर चुनाव में जनता के बीच जाएगा और पूरा विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद महागठबंधन को मिलेगा.