हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोरक्षा के नाम पर लिंचिंग के खिलाफ कानून, नूंह हिंसा की न्यायिक जांच, कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद ने किए चुनावी वादे - Aftab Ahmed on Law Against Lynching - AFTAB AHMED ON LAW AGAINST LYNCHING

Aftab Ahmed on Law Against Lynching: कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद ने गोरक्षा के नाम पर लिंचिंग के खिलाफ कानून बनाने और पिछले साल जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा की न्यायिक जांच कराने का वादा किया.

Congress Candidates Aftab Ahmed
Congress Candidates Aftab Ahmed (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 28, 2024, 7:06 AM IST

नूंह: गोरक्षा के नाम पर लिंचिंग के खिलाफ कानून बनाने और पिछले साल जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा की न्यायिक जांच कराने जैसे वादे कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद ने किए हैं. आफताब अहमद ने कहा कि सांप्रदायिक हिंसा से पहले ही चेतावनी दी गई थी और उन्होंने प्रशासन के सामने पहले ही चिंता जताई थी, लेकिन उन्होंने "इसे होने दिया", जिससे ना केवल जान-माल का नुकसान हुआ, बल्कि आस्था को भी ठेस पहुंची.

गौरक्षकों पर हिंसा का आरोप: आफताब अहमद ने कहा "पिछले साल नूंह जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा का कारण भाजपा द्वारा 'गौरक्षकों' के वेश में असामाजिक तत्वों का प्रचार करना था, उन्होंने भय का माहौल बनाया और माहौल को उत्तेजित कर दिया. विधायक के रूप में मैंने प्रशासन के संज्ञान में लाया कि 'आपको ऐसी घटनाओं को रोकना चाहिए' लेकिन उन्होंने ऐसा होने दिया." उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेवाड़ी में एक बैठक में व्यस्त थे.

नूंह हिंसा की न्यायिक जांच की मांग: कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि दोनों पक्षों के असामाजिक तत्वों द्वारा चुनौती दिए जाने के बावजूद पूरे मार्ग के लिए केवल 300 पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. उन्होंने इसे होने दिया और आज तक हम मांग कर रहे हैं कि जिम्मेदार अधिकारियों, ऐसी हिंसा के कारणों और उनके द्वारा हिंसा से निपटने के तरीके का पता लगाने के लिए न्यायिक जांच की जाए.

कांग्रेस विधायक पर लगे आरोप: विश्व हिंदू परिषद (VHP) के जुलूस को रोकने के प्रयास को लेकर नूंह में भड़की झड़पों में दो होमगार्ड और एक मौलवी सहित छह लोग मारे गए. बाद में पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस के फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत आरोप लगाए. अहमद ने कहा, "हिंसा के एक दिन बाद, उन्होंने कुछ ऐसे लोगों के घर ध्वस्त कर दिए, जो इसमें शामिल भी नहीं थे.

आफताब अहमद का मुकाबला नूंह में भाजपा उम्मीदवार संजय सिंह से है. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने ताहिर हुसैन को मैदान में उतारा है. ताहिर हुसैन जाकिर हुसैन के बेटे हैं, जो इस क्षेत्र से तीन बार विधायक और हरियाणा वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के बागियों पर बीच चुनाव ऐक्शन, निर्दलीय लड़ रहे 13 नेता पार्टी से निष्कासित - Congress Expelled Rebel Leaders

ये भी पढ़ें- चुनावी रण में कूदे ओपी चौटाला, बोले- 'हरियाणा में इनेलो का राज करवा दो, मैं तुम लोगों की ठाठ करवा दूंगा', बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना - OP Chautala election campaign

ABOUT THE AUTHOR

...view details