बाड़मेर.देश की चर्चित बाड़मेर - जैसलमेर लोकसभा सीट को लेकर दिनभर गहमा गहमी रही. यहां पीजी कॉलेज में मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी. शुरुआत में पोस्ट बैलेट की गणना शुरू की गई. इसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू की गई. मतगणना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल आश्वस्त नजर आए. उन्होंने दावा किया कि वे एक तरफा जीत रहे हैं.
बेनीवाल पहले कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी के आवास पर पहुंचे और उनसे जीत का आशीर्वाद लिया. मतगणना स्थल पर मीडिया से बातचीत में उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि वे एक तरफा और भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं. एक सवाल के जवाब में कहा कि टक्कर किसी से नहीं है.बेनीवाल ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि थार का आपसी भाईचारा कायम रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखें.