हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किरण चौधरी की नाराजगी पर बोले राव दान सिंह- राहुल गांधी ने अच्छी तरह से समझा दिया था कि जाओ अपना काम करो - Congress candidate Rao Dan Singh - CONGRESS CANDIDATE RAO DAN SINGH

Congress candidate Rao Dan Singh: भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह ने जीत का दावा किया है. किरण चौधरी की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि 4 जून के सब साफ हो जाएगा.

Congress candidate Rao Dan Singh
Congress candidate Rao Dan Singh (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 28, 2024, 2:19 PM IST

Updated : May 28, 2024, 2:28 PM IST

कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह बोले- दिल्ली दूर नहीं, अब 4 जून का इंतजार (Etv Bharat)

भिवानी: राहुल गांधी की रैली में भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कांग्रेस राव दान और किरण चौधरी के बीच बहस देखने को मिली थी. जो काफी चर्चा में रही. अब राव दान सिंह ने बताया है कि राहुल गांधी ने किरण चौधरी की नाराजगी पर क्या कहा था. राहुल गांधी की रैली में किरण चौधरी की तल्खी पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने किरण चौधरी को अच्छी तरह से समझा दिया था कि जाओ अपना काम करो. बाक़ी बातें जीत के बाद होंगी.

लोकसभा के मतदान के बाद पहली बार भिवानी पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह ने अपनी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली दूर नहीं. जब उनसे कांग्रेस नेताओं की नाराजगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई नाराज नहीं हैं. उन्होंने राव इंद्रजीत के फैक्टर को भी सिरे से खारिज किया. बता दें कि हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान हुआ था.

कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह ने किया जीत का दावा: अब प्रत्याशी चुनाव प्रचार की थकान उतारने और अपने समर्थकों से जीत हार के आंकड़े जुटाने में जुटे हैं. बात भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा की करें तो कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह मतदान के बाद पहली बार भिवानी पहुंचे. वो अपने पार्टी के चुनावी कार्यालय में समर्थकों से मिले. इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा किया. कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने कहा कि 4 जून का इंतज़ार है. अब दिल्ली दूर नहीं.

कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह ने कहा कि लोगों से राय लेकर आंकलन किया है. अब रोला जीत का नहीं मार्जिन का है. जीत 40-50 हजार से ज़्यादा वोटों की होगी. वहीं चरखी दादरी में राहुल गांधी की रैली में किरण चौधरी की तल्खी पर कहा कि उन्होंने (राहुल गांधी) अच्छी तरह से समझा दिया था कि जाओ अपना काम करो. बाक़ी बातें जीत के बाद होंगी. वहीं किरण चौधरी की नाराजग़ी भारी पड़ने के सवाल पर राव दानसिंह ने कहा कि कोई बात नहीं, 4 तारीख़ बता देगी. राव दान सिंह ने माना कि हमारी सबसे ज्यादा जीत चरखी दादरी जिले में होगी.

ये भी पढ़ें- दो दिग्गज नेताओं के झगड़े के बीच फंसे राहुल गांधी, भूपेंद्र हुड्डा ने हाथ पकड़कर हटाया, देखें वीडियो - Rao Dan Singh Kiran Chaudhary Fight

ये भी पढ़ें- मतदान के 2 दिन बाद हरियाणा BJP की समीक्षा बैठक, जानिए कितनी सीट जीतने की चर्चा? - Haryana BJP Election Review Meeting

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मतदान ख़त्म , ग्राफिक्स के जरिए जानिए 10 सीटों पर अब तक कितनी हुई वोटिंग ? - Lok sabha Election 2024

Last Updated : May 28, 2024, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details