काशीपुर:आज कटोराताल की डॉक्टर लाइन स्थित गौड़ सभा में पूजा-अर्चना के साथ कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के कार्यालय का शुभांरभ किया गया. इसी बीच 'इंडिया गठबंधन' के दलों के लोग भी शामिल हुए और प्रकाश जोशी को भारी वोटों से जिताने का निर्णय लिया. कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा की नीतियों से परेशान देश की जनता इस लोकसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन लाना चाहती है और इस बार देश में अगली सरकार 'इंडिया गठबंधन' की बनेगी.
'इंडिया गठबंधन' की बनेगी सरकार:कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनुपम शर्मा ने कहा कि भाजपा की नीतियों से देश की जनता त्रस्त है. ऐसे में कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की नीतियां आमजन तक पहुंचानी होगी. उन्होंने कहा कि देश में अगली सरकार 'इंडिया गठबंधन' की बनेगी.
प्रकाश जोशी बोले लोस चुनाव में कांग्रेस जीतेगी:बता दें कि इससे पहले ऊधम सिंह नगर-नैनीताल संसदीय लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने काशीपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी मौजूद रहे. काशीपुर में नैनीताल उधम सिंह नगर के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे. प्रकाश जोशी ने कहा 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सभी सीटों पर जीत हासिल करनी हैं.
प्रकाश जोशी ने अजय भट्ट पर साधा निशाना:इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अपनी पूरी तैयारी अच्छी तरीके से करनी हैं. उन्होंने कहा भाजपा के नैनीताल लोकसभा सीट के संसद के 5 वर्ष की निष्फलता ही हमारा इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा अजय भट्ट सांसद रहते हुए 5 वर्षों में अपनी 40 फीसदी सांसद निधि भी नहीं खर्च कर पाए. उन्होंने कहा अजय भट्ट के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री पद पर रहते हुए आयी अग्निवीर योजना आयी, जिसने फौज में जाने का सपना देख रहे उत्तराखंड के युवाओं के सपने को चकनाचूर किया है।. इस चुनाव में उत्तराखंड के युवा इसका जवाब देंगे.
ये भी पढ़ें-