उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने अजय भट्ट को घेरा, क्षेत्र के विकास कार्यों पर पूछे सवाल - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

LOK SABHA ELECTION 2024 नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने अजय भट्ट से क्षेत्र के विकास पर सवाल पूछे. प्रकाश जोशी ने कहा कि 17 करोड़ रुपए के सांसद निधि में अजय भट्ट ने केवल 7 करोड़ रुपए खर्च किए. इस कारण विकास कार्य नहीं हो पाए.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 10, 2024, 5:15 PM IST

Updated : Apr 10, 2024, 5:21 PM IST

कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने अजय भट्ट को घेरा.

हल्द्वानी: उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान होने हैं. लोकसभा मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, भाजपा-कांग्रेस दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. पार्टियां चुनाव में जनता के मुख्य मुद्दे छोड़कर दूसरे के ऊपर तरह-तरह के गंभीर आरोप लगा रहे हैं, जिससे मतदाताओं को अपने पक्ष में किया जा सके.

नैनीताल-उधमसिंह नगर के कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने बुधवार को हल्द्वानी के कांग्रेस स्वराज आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय भट्ट पर कई गंभीर आरोप लगाए. प्रकाश जोशी ने मीडिया के जरिए अजय भट्ट से सीधे सवाल किए. कहा कि उत्तराखंड से सेना में भारी संख्या में लोग जाते हैं. लेकिन भाजपा सरकार ने अग्निपथ योजना के नाम पर पहाड़ के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार अग्निपथ योजना के नाम पर युवा को सैनिक बनाने के बजाय उनको सिक्योरिटी गार्ड बना रही है. उन्होंने कहा कि 4 साल बाद 'अग्निवीर' नौकरी से बाहर हो जाएंगे, जो उत्तराखंड के युवाओं के साथ अन्याय होगा. अजय भट्ट ने सरकार में रहते हुए इस योजना का विरोध नहीं किया, जो एक तरह से पाप है.

प्रकाश जोशी ने अजय भट्ट से कुछ सवाल पूछे और कहा कि 5 सालों में 17 करोड़ रुपए के सांसद निधि में केवल 7 करोड़ रुपए खर्च किए, जिस कारण विकास कार्य नहीं हो पाए. इसके अलावा अजय भट्ट ने केंद्रीय राज्य पर्यटन मंत्री होने के नाते उत्तराखंड के पर्यटन के लिए कुछ नहीं किया है.

उत्तराखंड के पांच शहरों में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने हैं. लेकिन अजय भट्ट अपने संसदीय क्षेत्र में एक भी केंद्रीय विद्यालय नहीं ला पाए. अजय भट्ट के इस अपराध को उत्तराखंड की जनता माफ नहीं करेगी. आने वाली 19 तारीख को जनता अजय भट्ट को जवाब देगी.

ये भी पढ़ेंःअजय भट्ट का दावा, यूक्रेन में फंसे पाकिस्तानियों ने तिरंगा दिखाकर बचाई थी अपनी जान, पाक के लोग भी चाहते हैं मोदी जैसा पीएम

Last Updated : Apr 10, 2024, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details