हल्द्वानी: उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान होने हैं. लोकसभा मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, भाजपा-कांग्रेस दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. पार्टियां चुनाव में जनता के मुख्य मुद्दे छोड़कर दूसरे के ऊपर तरह-तरह के गंभीर आरोप लगा रहे हैं, जिससे मतदाताओं को अपने पक्ष में किया जा सके.
नैनीताल-उधमसिंह नगर के कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने बुधवार को हल्द्वानी के कांग्रेस स्वराज आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय भट्ट पर कई गंभीर आरोप लगाए. प्रकाश जोशी ने मीडिया के जरिए अजय भट्ट से सीधे सवाल किए. कहा कि उत्तराखंड से सेना में भारी संख्या में लोग जाते हैं. लेकिन भाजपा सरकार ने अग्निपथ योजना के नाम पर पहाड़ के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार अग्निपथ योजना के नाम पर युवा को सैनिक बनाने के बजाय उनको सिक्योरिटी गार्ड बना रही है. उन्होंने कहा कि 4 साल बाद 'अग्निवीर' नौकरी से बाहर हो जाएंगे, जो उत्तराखंड के युवाओं के साथ अन्याय होगा. अजय भट्ट ने सरकार में रहते हुए इस योजना का विरोध नहीं किया, जो एक तरह से पाप है.