उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने कराया नामांकन, कहा- बदलाव का समय, मिल रहा बड़ा जन समर्थन - Pradeep Tamta Nomination

Congress Candidate Pradeep Tamta Filed Nomination अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने भी अपना नामांकन करा लिया है. नामांकन के बाद प्रदीप टम्टा ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. साथ ही कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है. जिसे लेकर उन्हें और कांग्रेस को बड़ा समर्थन मिल रहा है.

Congress Candidate Pradeep Tamta Filed Nomination
कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने कराया नामांकन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 27, 2024, 5:35 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 5:50 PM IST

कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने कराया नामांकन

अल्मोड़ा:लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पहले चरण के तहत आज नामांकन का आखिरी दिन है.इसी कड़ी में अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन कराया. नामांकन करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने अपनी जीत का दावा किया. वहीं, प्रत्याशी टम्टा के नामांकन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत विधायक मनोज तिवारी और पूर्व विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल मौजूद रहे.

कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के नामांकन कराने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से जनता त्रस्त है. ऐसे में परेशान जनता लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाएगी. उन्होंने उत्तराखंड की पांचों सीट कांग्रेस की झोली में आने का दावा किया. साथ ही कहा कि कांग्रेस के प्रति लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया है. डबल इंजन की सरकार में जिस तरह के कृत्य देश और राज्य में हुए हैं, उससे लोग नाराज हैं. चाहे अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा न होना, केदारनाथ में सोने की चोरी और किसानों के मामले में लोग नाराज हैं.

करन माहरा बोले- पांचों सीटें जीतेगी कांग्रेस:करन माहरा ने कहा कि बेरोजगारी चरम पर चली गई है और महंगाई भी लगातार बढ़ रही है. दूसरी तरफ अग्निपथ योजना से पूरे पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं का सेना में जाने का सपना टूट गया है. माहरा ने कहा कि इस योजना से फौज को कमजोर करने की साजिश की गई है. इसके खिलाफ लोग लामबंद हो रहे हैं. इसलिए इसके सार्थक परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएगे और प्रदेश की पांचों सीट कांग्रेस जीतेगी.

प्रदीप टम्टा ने सरकार को घेरा: वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने कहा कि पूरे देश में बदलाव का समय है. इस सरकार में इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाला आया है. जिसे देश के वित्त मंत्री के पति जो अर्थशास्त्री हैं, उन्होंने कहा है कि यह देश का ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा लूट का घोटाला है. उन्होंने कहा कि इन दस सालों में न तो यहां के सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र की कोई सुध ली और न ही मोदी सरकार ने कोई सुध ली. इसलिए बदलाव को बड़ा समर्थन मिल रहा है. अग्निपथ योजना से यहां के युवाओं के रोजगार को खत्म कर दिया गया है.

प्रदीप टम्टा ने आरोप लगाया कि यहां की बहनों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म एवं हत्या हो रही है. अंकिता भंडारी मामले की खबर सबको है, लेकिन सरकार गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार को दो साल हो चुके हैं, लेकिन सरकारी पद खाली पड़े हैं. केंद्र में भी पद खाली पड़े हैं. अब यहां बदलाव होगा. युवा न्याय योजना, महिला न्याय, समाज में सबकी भागीदारी, श्रमिक न्याय योजना और युवाओं के भविष्य के लिए कांग्रेस कटिबद्ध है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 27, 2024, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details