पिथौरागढ़: अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा इन दिनों पिथौरागढ़ जिले के भ्रमण पर हैं. प्रदीप टम्टा विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं. रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी ने पिथौरागढ़ में सभा की. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नगर में जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया.
जनसभा करते हुए प्रदीप टम्टा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चुनावों में बीजेपी के धनबल के खिलाफ मजबूती से खड़े रहकर जमीनी हकीकत से जनता को वाकिफ कराने का आह्वान किया. प्रदीप टम्टा ने कहा कि कांग्रेस जन पूरी ताकत से इस चुनाव को लड़ रहे हैं. यह समय बीजेपी के दुष्प्रचार और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहकर संघर्ष करने का समय है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता जनता के बीच बीजेपी को बेनकाब करेंगे और जनहित के हर मुद्दे पर पार्टी की गारंटियों का प्रचार करेंगे.
उन्होंने कहा कि पूरा देश राहुल गांधी के साथ खड़ा है. पिछले 10 सालों में मोदी सरकार जनता से किए वादे पूरे नहीं कर पाई है. जनता में मोदी सरकार के खिलाफ माहौल है. राहुल गांधी ने अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' में जनता को न्याय की गारंटी दी है. भारत की जनता को न्याय के सिवा कुछ नहीं चाहिए. 2024 का यह चुनाव धनतंत्र और गरीब जनता के बीच का चुनाव है. कांग्रेस पार्टी जन तंत्र से लोकतंत्र को बचाना चाहती है.
पिछले 10 वर्षों संसदीय क्षेत्र का विकास ठप: कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने वर्तमान सांसद अजय टम्टा पर जमकर आरोप लगाए और कहा कि पिछले 10 वर्षों में संसदीय क्षेत्र का विकास पूरी तरह ठप हो गया है. टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन निर्माण भी ठंडे बस्ते में डाल दिया है. सेना में जाने वाले युवाओं के साथ विश्वासघात कर अग्निपथ योजना को लागू कर युवाओं का मनोबल तोड़ने का काम किया है. पहाड़ी राज्य की राजधानी गैरसैंण पर भी सरकार चुप्पी साधे हुई है.