शिवलाल महतो महतो से बात करते संवाददाता गौरव सिन्हा. (वीडियो-ईटीवी भारत) हजारीबाग: कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल को एक बड़ा झटका लगा है. शिवलाल महतो ने भाजपा का दामन थाम लिया. शिवलाल महतो और जयप्रकाश भाई पटेल का पारिवारिक रिश्ता है. दोनों के बीच साला-बहनोई का रिश्ता है. लोकसभा चुनाव के दौरान जेपी पटेल को पारिवारिक झटका मिला है.
बीजेपी में शामिल हुए शिवलाल
बताते चलें कि शिवलाल महतो विस्थापन के मुद्दे पर पिछले कई सालों से हजारीबाग में संघर्षरत हैं. इसके पूर्व शिवलाल झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड विकास मोर्चा और कांग्रेस में थे. पिछले कुछ दिनों से वो किसी भी पार्टी के संपर्क में नहीं थे. 2009 में उन्होंने लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. इसके अलावा एक बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में बड़कागांव से भी चुनाव लड़ चुके हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने भाजपा का दामन थामा है.
बीजेपी की नीति से प्रभावित होकर लिया निर्णयः शिवलाल महतो
हजारीबाग पहुंचने के बाद शिवलाल महतो ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति को देखते हुए यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है. साथ ही आम जनता के लिए भी कई योजनाएं लाए हैं. इसका यह परिणाम है कि लोगों का जीवन स्तर ऊंचा हुआ है. उनके विचार और काम करने के तरीके को देखते हुए भाजपा का दामन थामा है.
यशवंत सिन्हा के संपर्क में नहीं था, न ही टिकट की दौड़ में
जब शिवलाल से पूछा गया कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के वक्त ही पाला क्यों बदला. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति की मांग के देखते हुए उन्होंने यह कदम उठाया गया है. शिव लाल महतो के बारे में यह भी चर्चा थी कि ये कांग्रेस से हजारीबाग में टिकट भी चाहते थे. ऐसे में टिकट नहीं मिलने के कारण उन्होंने ऐसा कदम उठाया है. उन्होंने इस बात पर सफाई देते हुए कहा कि वो कभी भी यशवंत सिन्हा के संपर्क में नहीं थे और न ही टिकट की दौड़ में शामिल थे.
समाज पीएम मोदी के साथ खड़ा हैः शिवलाल
ऐसा कहा जाता है कि शिवलाल महतो जिस समाज से आते हैं उसे वोट बैंक के रूप में भी देखा जाता है. यह भी कहा जाता है कि वह समाज जिस ओर रुख करता है उम्मीदवार की जीत भी लगभग सुनिश्चित हो जाती है. ऐसे में बड़े वोट बैंक को भी आकर्षित करने के लिए यह राजनीतिक कदम उठाया गया है. इस सवाल पर शिवलाल ने कहा हमारा समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हमेशा खड़ा रहा है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया है.
ये भी पढ़ें-
बारह साल के बेटे की चाहत, पिता बने सांसद, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कर रहा है मदद - Lok Sabha Election 2024
जिस पार्टी को कहा था बाय-बाय आज उसी की बैठक में हुए शामिल, बन गया है कुछ ऐसा राजनीतिक परिदृश्य - JP Patel Attended JMM Meeting
2024 जीत का फॉर्मूला! जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी, जानिए जातीय समीकरण को कैसे साध रही बीजेपी