हजारीबाग: मांडू विधानसभा से इंडिया गठबंधन चुनावी मैदान में हैं. मांडू सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सह वर्तमान विधायक जयप्रकाश भाई पटेल चुनावी मैदान में हैं. जिन्होंने सोमवार को नामांकन फाइल किया है. नामांकन करने बाद उन्होंने जीत का दावा किया है साथ ही साथ अपनी प्राथमिकता बताई हैं.
मांडू के वर्तमान विधायक जयप्रकाश भाई पटेल पर इंडिया गठबंधन ने विश्वास जताते हुए उम्मीदवार बनाया है. जिन्होंने आज पूरे जोश खरोश के साथ नामांकन किया है. पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि मांडू की जनता हमेशा जयप्रकाश भाई पटेल के साथ रही है. इस बार फिर जयप्रकाश भाई पटेल को जनता का आशीर्वाद मिलेगा वे फिर से सदन पहुंचेंगे. नामांकन के बाद ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में उन्होंने ये तमाम बातें कही हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी ने यह भी कहा कि मांडू में कई योजनाएं धरातल पर आई हैं. विकास एक निरंतर प्रक्रिया है. वैसा काम जो मांडू को विकास के पथ पर आगे ले जाएगा उसे योजनाओं को धरातल पर कर जाएगा. इन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव बेहद खास है क्योंकि इस बार इंडिया गठबंधन उम्मीदवार है कई राजनेताओं का साथ मिल रहा है. ऐसे में जीत का अंतर भी अधिक होगा. इन्होंने कहा कि परिवार को मांडू की जनता का भरपूर सहयोग मिलता रहा है. इस चुनाव में भी मांडू की जनता साथ में हैं क्योंकि मांडू की जनता परिवार का अंग है.