बाराबंकी: Barabanki Lok Sabha Seat Result Date: संविधान बचाने की शपथ और रामनामी गमछे के साथ बाराबंकी सुरक्षित लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया ने तीन सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया.
संविधान बचाओ मुहिम को लेकर चुनावी मैदान में उतरे तनुज पूनिया अपने साथ संविधान की प्रति लेकर नामांकन करने आये थे. इससे पहले नगर के मोहसिना कोठी स्थित कांग्रेस चुनाव कार्यालय पर समाजवादी पार्टी समेत गठबंधन के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित हुए और उन्होंने तनुज को चुनाव जिताने की अपील की.
चुनाव कार्यालय से बिना किसी जुलूस के पूर्व सांसद और वरिष्ठ समाजवादी नेता रामसागर रावत व सपा विधायक सुरेश यादव के साथ सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां पर तनुज पूनिया ने अपना नामांकन दाखिल किया.
बताते चलें कि बुधवार को गठबंधन प्रत्याशी तनुज पूनिया ने लोकसभा बाराबंकी सुरक्षित सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. कांग्रेस के दिग्गज नेता पीएल पूनिया के पुत्र तनुज पूनिया पांचवी बार चुनावी मैदान में हैं. बाराबंकी सीट कभी सोशलिस्टों का गढ़ हुआ करती थी.