नई दिल्ली: गाजियाबाद लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन ने डोली शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. उनका कहना है कि गाजियाबाद की जनता का उन्हें भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है. उन्होंने कहा कि गाजियाबाद की जनता अगर चुनाव जिताती है तो क्षेत्र की शिक्षा और चिकित्सा पहली प्राथमिकता रहेगी. क्षेत्र में मेट्रो का विस्तार कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि गाजियाबाद के लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना ही उनका लक्ष्य है.
कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा ने कहा कि गाजियाबाद की जनता बदलाव चाहती है. यहां के लोग स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. निश्चित रूप से इस सीट से कांग्रेस पार्टी की जीत होगी. लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जनसभाएं हो रही है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. जनसभाओं में लोग व्यक्तिगत रूप से मिलकर स्थानीय समस्याएं बता रहे हैं. हर कोई मिलना चाहता है. बात करना चाहता है. इससे साफ होता है कि लोग बदलाव चाहते हैं.
बता दें, भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो कर चुके हैं. सीएम योगी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को गाजियाबाद में संबोधित कर चुके हैं. साथ ही राजनाथ सिंह ने भी जनसभा को संबोधित किया है. वहीं, कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी तक कोई बड़ा चेहरा चुनाव प्रचार में नहीं उतारा गया है. डॉली शर्मा से सवाल किया गया क्या भाजपा की तुलना में कांग्रेस का चुनाव प्रचार धीमा चल रहा है तो उनका कहना था कि उन्हें बैसाखियों की जरूरत नहीं है.
डॉली शर्मा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जनसमर्थन हासिल करने में सक्षम हैं. जिन पार्टियों ने चुनाव में कमजोर कैंडिडेट उतारे हैं उन्हें चुनाव प्रचार के लिए बड़े चेहरे की जरूरत है. हमारा चेहरा गाजियाबाद के लोग बखूबी जानते हैं. जब सवाल डॉली शर्मा से किया गया कि जीत का मार्जिन क्या रहेगा? तब उनका कहना था कि अच्छे मार्जिन से चुनाव जीत रहे हैं. प्रियंका गांधी गाजियाबाद में रोड शो करेंगी.
बता दें, गाजियाबाद लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. फिलहाल इस सीट पर कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के टिकट पर कुल 8 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं जबकि 6 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को यहां पर मतदान होना है.