नई दिल्ली/गाजियाबाद:इंडिया गठबंधन के तहत गाजियाबाद लोकसभा सीट कांग्रेस के हिस्से में आई है. कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर डॉली शर्मा पर भरोसा जताते हुए गाजियाबाद से प्रत्याशी बनाया है. 2019 लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने यहां से चुनाव लड़ा था. लेकिन वह हार गई थी.
2019 में भाजपा प्रत्याशी वीके सिंह ने 9 लाख 44 हजार 503 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. जबकि गठबंधन प्रत्याशी सुरेश बंसल को 4 लाख 43 हज़ार वोट मिले थे. वहीं, डोली शर्मा को 1 लाख 11 हजार 944 वोट पड़े थे.
सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन पत्र में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. नामांकन पत्र के मुताबिक डॉली शर्मा के पास 2 करोड़ 14 लाख की चल और अचल संपत्ति है. एक करोड़ 30 लाख रुपए की अचल संपत्ति और तकरीबन 84 लाख की चल संपत्ति है. नामांकन पत्र में शर्मा ने बताया है कि उनके पास एक किलो सोना और आधा किलो चांदी है. साथ ही वह बीएमडब्ल्यू कार की मालिक भी हैं.
करोड़पति हैं कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा, पंजाब और गाजियाबाद में घर रिटर्निंग ऑफिसर को दिए गए नामांकन पत्र के मुताबिक डॉली शर्मा की अचल संपत्ति एक करोड़ तीस लाख रुपए है. 90 लाख रुपए कीमत का घर वसुंधरा में है. जबकि 40 लाख रुपए कीमत का घर पंजाब में है. हलफनामे में उन्होंने आय का स्रोत व्यापार बताया है. 2019 लोकसभा चुनाव में डोली शर्मा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी थी. जबकि 2024 में इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के साथ समाजवादी और आम आदमी पार्टी समेत कई पार्टियों साथ हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा का कहना है कि वह स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेंगी. खोड़ा मकनपुर इलाके में पानी की गंभीर समस्या है. लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं में आबादी के हिसाब से स्कूल मौजूद नहीं है. चुनाव जीतने के बाद गाजियाबाद के स्थानीय समस्याओं को दूर करना ही प्राथमिकता होगी.