झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह से ईटीवी भारत की विशेष बातचीत, कहा- पांच साल बनाम 15 साल का आकलन करे जनता

महगामा विधानसभा सीट से कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह फिर कांग्रेस की टिकट पर मैदान में हैं. उन्होंने विशेष बातचीत में कई जानकारी दी है.

Mahagama Assembly
ग्राफिक्स इमेज (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

गोड्डाःजिला की महगामा विधानसभा सीट से झारखंड सरकार की कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह कांग्रेस की टिकट पर दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं. वहीं महगामा विधानसभा में इन दिनों पांच साल बनाम 15 महीने के स्लोगन के साथ चुनाव प्रचार चल रहा है. ईटीवी भारत ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने बेबाकी से अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि जनता पांच साल बनाम 15 साल का खुद आकलन करें.

जनता ने बेटी की तरह स्वीकार कियाः दीपिका

कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि वो महगामा की बहू हैं और उन्हें क्षेत्र की जनता ने बेटी की तरह स्वीकार किया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें कुल पांच साल का वक्त मिला था. जिसमें शुरुआत के दो साल कोरोना काल था. उस विपरीत हालात में उन्होंने और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की थी तो दूसरी ओर राज्य सरकार ने भी कोविड काल में बेहतरीन काम किया.

महगामा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह से बात करते ईटीवी भारत संवाददाता रंजीत कुमार राठौर. (वीडियो-ईटीवी भारत)

राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई

कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने बताया कि कोराना काल बीता तो केंद्र की भाजपा सरकार ने झूठे केस में फंसाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया था. इस कारण राज्य में विकास का कार्य थोड़ा अवरुद्ध हो गया था. उन्होंने बताया कि आज झारखंड में मंईयां योजना हो या कृषि ऋण माफी स्कीम या फिर 200 यूनिट बिजली मुफ्त जैसी स्कीम हो इन योजनाओं को राज्य सरकार काफी पहले शुरू करने वाली थी, लेकिन भाजपा की गलत मंशा के कारण इन योजनाओं को लाने में देरी हुई. लेकिन इसके बावजूद राज्य सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति का नतीजा है कि आज महिलाओं के खाते में मंईयां योजना की चौथी किस्त गई है. साथ ही दिसंबर से राज्य सरकार बहनों को हर माह 2500 रुपये देगी.

भाजपा पर साधा निशाना

महगामा विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की हर योजना धरातल पर दिख रही है. जिससे माताएं-बहनें और युवा सभी लाभान्वित हो रहे हैं. इस कारण विपक्ष और खास तौर पर भाजपा को पेट में दर्द हो रहा है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार के पास राज्य सरकार का एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये बकाया है, जो केंद्र सरकार लौटा नहीं रही है. यदि यह बकाया पैसा राज्य को मिल जाता तो राज्य के विकास में काम आता.

महगामा में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए

वहीं महगामा के विकास के मुद्दे पर दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि महगामा में 300 बेड का अस्पताल, ठाकुरगंगटी में डिग्री कॉलेज और हर गांव में सड़क आदि कई कार्य हुए हैं. लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी के पास पूरे विधानसभा में कोई बड़ा काम गिनाने के लिए नहीं है.

...तो महगामा को बनाएंगे एजुकेशन हब

दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता ने दोबारा सेवा का मौका दिया तो उनकी प्राथमिकता महगामा को एजुकेशन हब बनाना होगा. उनकी कोशिश होगी कि महगामा में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, लॉ कॉलेज समेत अन्य तकनीकी संस्थान खोले जाएं, ताकि स्थानीय युवाओं को बाहर जाने की जरूरत नहीं हो. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए वह काम करेंगी.

बता दें कि महगामा विधानसभा झारखंड निर्माण से पूर्व तक भागलपुर लोकसभा का हिस्सा था. इस विधानसभा को अल्पसंख्यक बहुल मना जाता है. दीपिका पांडेय सिंह महगामा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी तो हैं ही साथ ही महगामा की बहू भी हैं. दीपिका पांडेय के ससुर अवध बिहारी सिंह संयुक्त बिहार में महगामा से चार टर्म मंत्री और विधायक रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

महगामा विधानसभा सीट पर दीपिका पांडेय सिंह को बीजेपी से कौन देगा चुनौती! पुराने चेहरे या नए पर खेला जाएगा दाव

महगामा विधानसभा सीट जीतने के लिए भाजपा ने बिछाई बिसात, कई नेता टिकट के लिए लगा रहे दिल्ली दौड़ - Mahagama Assembly Seat

Congress candidate List: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, पाकुड़ से आलमगीर आलम की पत्नी लड़ेंगी चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details