गोड्डाःजिला की महगामा विधानसभा सीट से झारखंड सरकार की कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह कांग्रेस की टिकट पर दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं. वहीं महगामा विधानसभा में इन दिनों पांच साल बनाम 15 महीने के स्लोगन के साथ चुनाव प्रचार चल रहा है. ईटीवी भारत ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने बेबाकी से अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि जनता पांच साल बनाम 15 साल का खुद आकलन करें.
जनता ने बेटी की तरह स्वीकार कियाः दीपिका
कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि वो महगामा की बहू हैं और उन्हें क्षेत्र की जनता ने बेटी की तरह स्वीकार किया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें कुल पांच साल का वक्त मिला था. जिसमें शुरुआत के दो साल कोरोना काल था. उस विपरीत हालात में उन्होंने और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की थी तो दूसरी ओर राज्य सरकार ने भी कोविड काल में बेहतरीन काम किया.
राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई
कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने बताया कि कोराना काल बीता तो केंद्र की भाजपा सरकार ने झूठे केस में फंसाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया था. इस कारण राज्य में विकास का कार्य थोड़ा अवरुद्ध हो गया था. उन्होंने बताया कि आज झारखंड में मंईयां योजना हो या कृषि ऋण माफी स्कीम या फिर 200 यूनिट बिजली मुफ्त जैसी स्कीम हो इन योजनाओं को राज्य सरकार काफी पहले शुरू करने वाली थी, लेकिन भाजपा की गलत मंशा के कारण इन योजनाओं को लाने में देरी हुई. लेकिन इसके बावजूद राज्य सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति का नतीजा है कि आज महिलाओं के खाते में मंईयां योजना की चौथी किस्त गई है. साथ ही दिसंबर से राज्य सरकार बहनों को हर माह 2500 रुपये देगी.
भाजपा पर साधा निशाना
महगामा विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की हर योजना धरातल पर दिख रही है. जिससे माताएं-बहनें और युवा सभी लाभान्वित हो रहे हैं. इस कारण विपक्ष और खास तौर पर भाजपा को पेट में दर्द हो रहा है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार के पास राज्य सरकार का एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये बकाया है, जो केंद्र सरकार लौटा नहीं रही है. यदि यह बकाया पैसा राज्य को मिल जाता तो राज्य के विकास में काम आता.
महगामा में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए