छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव में हार की समीक्षा, कांग्रेस ने किया मंथन - NIKAY CHUNAV 2025

नगरीय निकाय चुनाव में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस हार की समीक्षा कर रही है.

Rajnandgaon Municipal elections
कांग्रेस में हार पर मंथन (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 21, 2025, 1:13 PM IST

Updated : Feb 21, 2025, 1:32 PM IST

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर के जीई रोड स्थित जिला सतनाम भवन में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारियों ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में नगरीय निकाय चुनाव में मिली हार के कारणों और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कांग्रेस में हार पर मंथन: प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव बृजेश शर्मा ने बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई है, जिसमें बहुत सारी बातें सामने आई है. चुनाव में जिस वार्ड में हम जीते हैं, वहां हमारी अच्छी परिस्थितियां थीं और जिस वार्ड में हम चुनाव हारे हैं और महापौर चुनाव भी हारे हैं, सभी के हार के कारणों की हमने विस्तृत चर्चा की है.

कांग्रेस में हार पर मंथन (ETV Bharat Chhattisgarh)

ब्रजेश शर्मा ने दावा किया कि ''वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सभी समस्याओं का निराकरण करेंगे. कांग्रेस यहां पर मजबूती से उभर कर आएगी. आने वाले सभी चुनाव संगठन को मजबूती से खड़ा करके लड़े जाएंगे. आने वाले समय में जीत दर्ज करेंगे.''

राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांग्रेस में गुटबाजी पड़ी भारी!: वहीं कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल पर ब्रजेश शर्मा ने कहा कि चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत अच्छा काम किया है. चुनाव में कुछ शिकायतें है, इसको लेकर आवेदन लिया गया है और उस पर समीक्षा की जाएगी.

निकाय चुनाव में हार पर कांग्रेस का मंथन (ETV Bharat Chhattisgarh)

समीक्षा बैठक में जुटे नेता और पदाधिकारी: कांग्रेस की समीक्षा बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन,शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ आ सकते हैं पीएम मोदी, विष्णुदेव साय ने दिया न्योता, धर्मांतरण और बजट पर सीएम ने कही ये बात
छत्तीसगढ़ की नगर सरकार, 10 निगम 50 सवाल, भाजपा जो उठाती थी मुद्दा अब उसी का देना है जवाब
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने ही पार्टी के पूर्व विधायक का जलाया पोस्टर, लगाए गंभीर आरोप
Last Updated : Feb 21, 2025, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details