रायगढ़:छत्तीसगढ़ के सारंगढ-बिलाईगढ़ जिले में एक स्थानीय कांग्रेस नेता की हत्या कर दी गई. खून से लथपथ हालत में कांग्रेस नेता का शव मिला. मंगलवार रात अपने गांव लौटने के दौरान कांग्रेस नेता की हत्या कर दी गई.
कांग्रेस नेता की धारदार हथियार से हत्या: मृतक कांग्रेस नेता का नाम हरिनाथ पटेल है जो कामरीद गांव का रहने वाला था. 45 साल का हरिनाथ पटेल बरमकेला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी सदस्य था. मंगलवार रात को बाइक से बरमकेला से कामरीद गांव अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान किसी ने हत्या कर दी और फरार हो गए. बुधवार को नाले के पास लोगों ने खून से लथपथ शव देखा. आसपास के गांवों में चर्चा फैल गई. पुलिस को सूचना दी गई. जांच के बाद मृतक की पहचान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी सदस्य हरिनाथ पटेल के रूप में हुई.