सरगुजा: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में चुनाव रोचक हो गया है. भाजपा कांग्रेस दोनों ही दलों ने युवाओं को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है.
कांग्रेस ने उतारा युवा प्रत्याशी: कांग्रेस ने एक 23 साल की युवती मेघा खांडेकर को अपना पार्षद प्रत्याशी बनाया है. महज 23 साल की उम्र में पार्षद का चुनाव लड़ रही मेघा खांडेकर का कहना है कि वह नई जरूर हैं, लेकिन बचपन से ही अपने रिश्तेदारों को वार्ड में काम करते देखा है. अब मां महामाया के आशीर्वाद से संगठन ने मौका दिया है.
एक युवा होने के नाते, अगर मैं पार्षद बन गई तो सड़क नाली से हटकर भी विकास के काम होंगे-मेघा खांडेकर, पार्षद प्रत्याशी, कांग्रेस
युवा प्रत्याशियों के दावे: कांग्रेस ने एनएसयूआई के हिमांशु जायसवाल, शुभम जायसवाल, सुशील कसेरा, सतीश बारी जैसे युवाओं को भी प्रत्याशी बनाया है. एनएसयूआई कोटे से निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बने हिमांशु जायसवाल कहते हैं "वार्ड में रोड, नाली जैसी मूलभूत जरूरत तो नगर निगम पूरी करता ही है. मैं एक युवा हूं और लंबे समय तक छात्र राजनीति किया हूं.''
अगर मैं पार्षद बना तो मेरे वार्ड की जनता को समस्या बताने पार्षद या नगर निगम में नहीं जाना पड़ेगा. एक एप्लिकेशन बनाया जा रहा है, जिसमें वार्ड की जनता अपनी शिकायत घर बैठे कर सकेगी. इसके अलावा वार्ड के छात्रों को नि:शुल्क फार्म भरने की सुविधा पार्षद कार्यालय में रहेगी-हिमांशु जायसवाल, पार्षद प्रत्याशी,कांग्रेस