बस्तर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी न्याय यात्रा निकालेगी. बस्तर जिले में बने नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं के अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस 4 जनवरी को न्याय यात्रा निकालेगी. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने करके न्याय यात्रा का ऐलान किया है. वहीं दूसरी ओर न्याय यात्रा को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
कांग्रेस निकालेगी न्याय यात्रा :पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के मुताबिक जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने न्याय यात्रा निकालने का फैसला लिया है. जिसमें नगरनार स्टील प्लांट के मुद्दों को लेकर 4 जनवरी को एक दिवसीय न्याय यात्रा निकाली जाएगी. ये न्याय यात्रा खुटपदर से लेकर जगदलपुर तक लगभग 13 किलोमीटर की होगी. पदयात्रा बस्तर की जनता के न्याय लिए छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा निकाली जा रही है. जिसकी तैयारी की जा रही है.
नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण का प्लान : दीपक बैज ने आरोप लगाए किनगरनार स्टील प्लांट में बनने वाले सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने का निर्णय हुआ. लेकिन राज्य सरकार ने उसे स्थानांतरित कर दिया. वहां की जमीन को निरस्त कर दिया. वहीं नगरनार स्टील प्लांट का विनिवेशीकरण करने का कार्य केंद्र सरकार ने तेज कर दिया है. लगातार निजी कंपनियों के अधिकारी-कमर्चारी नगरनार स्टील प्लांट का निरीक्षण और परीक्षण करने आ रहे हैं.