उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश अध्यक्ष को बगैर विश्वास में लिए क्या पार्टी ने कर दिया प्रत्याशियों के नामों का ऐलान? उठ रहे कई सवाल - Lok Sabha Elections 2024

Congress Lok Sabha Candidate in Uttarakhand कांग्रेस ने उत्तराखंड में तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का बयान कुछ और ही इशारा कर रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को बगैर विश्वास में लिए तीनों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई. उनके बयान से कुछ ऐसा ही साफ हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 13, 2024, 8:01 AM IST

Updated : Mar 13, 2024, 8:06 AM IST

उत्तराखंड में कांग्रेस ने किया प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

देहरादून:बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी उत्तराखंड में प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.उत्तराखंड की तीन सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. जिसमें गढ़वाल लोकसभा सीट से गणेश गोदियाल, टिहरी लोकसभा सीट से जोत सिंह गुनसोला और अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से प्रदीप टम्टा को प्रत्याशी बनाया गया है. लेकिन खुद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को यह पता नहीं था कि इतनी जल्दी उत्तराखंड की तीन लोकसभा संसदीय सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान हो जाएगा. क्योंकि बीते दिन करन माहरा मुंबई में राहुल गांधी की यात्रा के समापन के बाद कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में नाम फाइनल किए जाने की बात कहते नजर आए.

दरअसल, उत्तराखंड कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा 17 मार्च को मुंबई में एक रैली के साथ समाप्त होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा के लिए 15 तारीख या फिर 18 तारीख को सीईसी की बैठक में मुहर लग सकती है. लेकिन इसके ठीक विपरीत शाम को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से तीन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया.

इसके बाद सवाल उठ रहा है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को ही बगैर विश्वास में लिए तीनों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई. गौर हो कि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से तीन लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.जिसमें गढ़वाल सीट से गणेश गोदियाल, टिहरी विधानसभा से जोत सिंह गुनसोला और अल्मोड़ा पिथौरागढ़ से प्रदीप टम्टा को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है.

Last Updated : Mar 13, 2024, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details