रांची: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए खूंटी, लोहरदगा और हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. खूंटी से कालीचरण मुंडा को टिकट दिया गया है, लोहरदगा से सुखदेव भगत को टिकट दिया गया है. जबकि हजारीबाग से जेपी पटेल को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने दिल्ली में बैठक के बाद इसकी घोषणा की है. इस बैठक के बाद 4 राज्यों के 14 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया. जिसमें झारखंड के तीन उम्मीदवार शामिल हैं. इसमें सबसे बड़ा नाम जेपी पटेल का है, जो बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. उन्हें हजारीबाग से टिकट दिया गया है.
वहीं, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित लोहरदगा सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को मौका दिया गया है. वहीं, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित खूंटी से कालीचरण मुंडा को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. खूंटी में कालीचरण मुंडा का मुकाबला बीजेपी के अर्जुन मुंडा से होगा. 2019 के चुनाव में इन्होंने अर्जुन मुंडा को कड़ी टक्कर दी थी और बेहद कम मार्जिन से इन्हें हार का सामना करना पड़ा था.