जयपुरः राजधानी जयपुर में शुक्रवार को कांग्रेस के दीपावली स्नेह मिलन और अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया. यह पहली बार है, जब कांग्रेस की ओर से पार्टी कार्यालय पर अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया गया है. इस दौरान जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने कहा कि भाजपा नफरत फैलाने की राजनीती करती है. ऐसे आयोजन से हम उन्हें जवाब दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमारा देश सतरंगी फिजां वाला देश है, जहां हर वर्ग और धर्म के लोग अपनी-अपनी मान्यता के अनुसार त्योहार मनाते हैं. आज राजधानी में यह आयोजन भाजपा की पर्ची सरकार के सामने यह सिद्ध करता है कि आप कितना ही नफरत का वातावरण देश या प्रदेश में फैला लो. यह देश एक रंग का नहीं है.
आरआर तिवाड़ी, जिलाध्यक्ष (ETV Bharat Jaipur) मौसम के अनुसार खान-पान में बदलाव जरूरीः आरआर तिवाड़ी ने कहा कि यह अन्नकूट का पर्व हमें बताता है कि मौसम बदल रहा है. अब हमारे शरीर को मोटे अनाज की जरूरत होती है. सर्दी में हमारे पोषण के लिए मोटा अनाज और गर्म तासीर का भोजन चाहिए, इसलिए भगवान को भोग लगाकर सभी ने प्रसाद ग्रहण किया. इस आयोजन में हर धर्म-वर्ग के लोग शामिल हुए हैं. आज जो नफरत का वातावरण बनाया जा रहा है. 'कटेंगे तो बटेंगे' और 'एक हैं तो सेफ हैं' का नारा लगाने वाले लोग ये देख लें कि सभी धर्मों के एक हैं, एक थे और आगे भी एक रहेंगे.
पढ़ें :कॉलेज पर कब्जा : ACB मुख्यालय पहुंचे किरोड़ी मीणा, अपनी ही सरकार को लेकर कह दी ये बड़ी बात
उन्होंने कहा कि इस अन्नकूट आयोजन के लिए मुस्लिम साथियों में भी सहयोग दिया है, यही भारत का असली रंग है. इस आयोजन में पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा, मुख्य सचेतक रफीक खान, मालवीय नगर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अर्चना शर्मा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.