झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस और झामुमो ने रांची में प्रधानमंत्री के रोड शो को बताया फ्लॉप शो, भाजपा को बताया ओबीसी और आदिवासी विरोधी - PM Modi roadshow in Ranchi - PM MODI ROADSHOW IN RANCHI

PM Modi roadshow in Ranchi. रांची में पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो को कांग्रेस और झामुमो ने फ्लॉप बताया है. उन्होंने भाजपा को ओबीसी और आदिवासी विरोधी भी बताया.

PM Modi roadshow in Ranchi
कोलाज इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 5, 2024, 10:14 AM IST

नेताओं के बयान (ETV BHARAT)

रांची:झारखंड कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झारखंड में चुनावी रैलियों और रांची में उनके रोड शो को सुपर फ्लॉप करार दिया है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जगदीश साहू ने कहा कि राज्य की जनता को उम्मीद थी कि पीएम मोदी सरना धर्म कोड, जाति जनगणना, ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण जैसे मुद्दों पर अपनी और भाजपा की राय जनता के सामने रखेंगे, लेकिन हर बार की तरह वे अपने भाषण में पाकिस्तान में खोए रहे.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि वह कांग्रेस को ओबीसी विरोधी कहने लगे, जनता को अब उनकी बातों पर भरोसा नहीं है, इसीलिए रांची में रोड शो को जनता ने नकार दिया. रोड शो में जो भीड़ दिखी वह भाजपा द्वारा लाई गई थी, आम जनता ने पीएम के रोड शो को नकार दिया है.

जनता पीएम से निराश-झामुमो

लोकसभा आम चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड के पहले चुनावी दौरे, उनके भाषणों और रांची रोड शो पर जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि अब यह साफ हो गया है कि राज्य की जनता का अब बीजेपी पर भरोसा नहीं रहा.

फोन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि सबसे पहले तो पीएम मोदी की सभाओं में लोग अनायास नहीं पहुंचें, भीड़ पार्टी के नेता, विधायक और सांसद लाते थे. पीएम के रोड शो में पहुंचे लोग भी इस बात से निराश थे कि पीएम ने महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, जाति जनगणना, सरना धर्म कोड जैसे मुद्दों पर कोई आश्वासन नहीं दिया.

पीएम मोदी का रोड शो ऐतिहासिक-भाजपा

झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों और रांची में उनके रोड शो को कांग्रेस नेताओं द्वारा फ्लॉप शो बताए जाने को हास्यास्पद बताते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि रोड शो के दौरान रांची की सड़कों पर दिखी भीड़ ने कांग्रेस और महागठबंधन के नेताओं का मनोबल गिरा दिया है.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पहली बार केंद्र में आदिवासी समुदाय से 08 सांसद मंत्री हैं. ओबीसी के लिए आयोग का गठन किया गया है, कांग्रेस को एक-दो नहीं बल्कि पिछले दस सालों में विकसित भारत के लिए बनाई गई योजनाओं पर बोलना चाहिए और भ्रम नहीं फैलाना चाहिए.

यह भी पढ़ें:WATCH: रांची में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, रोड शो में सड़क पर उतरे हजारों प्रशंसक - PM roadshow in Ranchi

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी के रांची दौरे को लेकर जगह-जगह सड़कों को किया गया था ब्लॉक, आम लोगों को हुई खासा परेशानी - PM Modi Ranchi Visit

यह भी पढ़ें:400 पार नारे की जगह अब मुसलमान बन रहा मुद्दा, भड़काऊ भाषणों पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग को लिखा है पत्र- सुप्रियो भट्टाचार्य - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details