झारखंड

jharkhand

कठिन होती जा रही है बैंकिंग सेवा, ऑफिसर्स एसोसिएशन ने लिया हर परिस्थिति से निपटने का संकल्प - Bank of India Officers Association

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 31, 2024, 1:34 PM IST

Federation of Bank of India Officers. बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी संगठन को मजबूती करने में जुटे हैं. संगठन के द्वारा सेमिनार भी आयोजित किया गया है. सेमिनार में बैंकिंग सेक्टर के वर्तमान परिस्थिति पर खुलकर बात रखी गई है.

Conference of Federation of Bank of India Officers Association in Giridih
फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

गिरिडीहः बैंकिंग सेवा दिन प्रतिदिन कठिन होती जा रही है. ऐसे में बैंक अधिकारियों को एकजुटता दिखानी जरुरी है. एकजुट होकर ही किसी भी समस्या का निदान निकाला जा सकता है. यह कहना है फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेट्री सुनील लकड़ा का. सुनील लकड़ा ने गिरिडीह में आयोजित बोकारो अंचल के सम्मेलन में मौजूद अधिकारियों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि हरेक परिस्थिति से हमें निपटना है.

जानकारी देते फेडरेशन के महासचिव (ईटीवी भारत)

किसी के बहकावे में नहीं आना है

इस सम्मेलन को अध्यक्ष अमित कुमार, डीजीएम मनीष नारायण के अलावा ट्रेजरर प्रकाश उरांव, वाईस प्रेसिडेंट बेंजामिन मुर्मू ने भी संबोधित किया. सभी ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया. कहा कि पदाधिकारी बैंकिंग कार्य के दौरान कई तरह की समस्या से जूझते हैं. इन सभी समस्या पर संगठन का हमेशा ध्यान रहता है. इन पदाधिकारियों ने भी एकजुटता पर जोर दिया. सम्मेलन में कहा गया कि हर हाल में हमें एकजुट रहना है. बाहरी किसी के बहकावे में आकर कोई गलत कदम नहीं उठाना है. हम पर बड़ी जिम्मदारी है, जिसे इमानदारी से निभाना है.

ये रहे मौजूद

इस सम्मेलन में वरुण कुमार, राहुल रंजन, कृष्णा मुरारी, दिलीप कुमार, पंकज कुमार, रोहित कुमार, आदित्य कुमार, जय सिन्हा, अमित मिश्रा, विकास कुमार, मंजीत शर्मा, संगीता कुमारी, श्वेता कुमारी, मैरी टोप्पो समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका योगदान भी रहा.

ये भी पढ़ेंः

खूंटी में पीएम विश्वकर्मा योजना पर सेमिनार का आयोजन, पारंपरिक कारीगरों को बताए गये इसके फायदे

कोडरमा में झारखंड लॉ कॉलेज में एलुमनी मीट, विधायक डॉ. नीरा यादव और अमित यादव हुए शामिल



ABOUT THE AUTHOR

...view details