नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को केंद्रीय अंतरिम बजट 2024 पेश किया, जिसके बाद सभी वर्गों की तरफ से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. इसी कड़ी में कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भारतीय एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने स्वागत करते हुए कहा है कि 11 प्रतिशत से अधिक कैपेक्स की ग्रोथ और 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक कैपेक्स का खर्च, देश में निश्चित रूप से बड़ा व्यापार लाएगा.
उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक कॉरिडोर बनाने तथा रेलवे की माल ढुलाई को अधिक सक्षम बनाने से, माल की आवाजाही और अधिक सरलता से हो सकेगी, जिससे व्यापार में काफी वृद्धि होगी. साथ ही देश में विभिन्न परियोजनाओं से व्यापार बढ़ने के साथ बड़े पैमाने पर रोजगार भी बढ़ेगा. इससे विकास की गति में सुधार होगा और यह खर्च समाज में बढ़ते उत्पादन और सेवाओं की गति में सुधार को बढ़ावा देगा.