हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वीडियो में देखें कैसे सड़क से लुढ़का भारी भरकम कंक्रीट मिक्सर ट्रक, जानिए कैसे हुआ हादसा - Concrete mixer fell into ditch - CONCRETE MIXER FELL INTO DITCH

टौणी देवी के पास ट्रक को पास देते समय एक कंक्रीट मिक्सर ट्रक हादसे का शिकार हो गया. ये कंक्रीट मिक्सर ट्रक अवाहदेवी-मंडी एनएच का निर्माण कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी का बताया जा रहा है.

खाई में लुढ़का वाहन
खाई में लुढ़का वाहन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 2:28 PM IST

खाई में लुढ़का कंक्रीट मिक्सर ट्रक (ETV BHARAT)

हमीरपुर: बमसन तहसील टौणी देवी के अंतर्गत आने वाले दरकोटी गांव के पास एक कंक्रीट मिक्सर ट्रक लुढ़क कर खाई में गिर गया. हादसे के दौरान चालक की जान बाल बाल बच गई. मिली जानकारी के अनुसार दरकोटी गांव के पास ये कंक्रीट मिक्सर ट्रक सामने से आ रहे ट्रक को पास दे रहा था. अचानक से एक तरफ से सड़क धंस गई और मिक्सर नीचे गिर गया.

जानकारी के मुताबिक हमीरपुर से अवाहदेवी-मंडी के लिए एनएच का निर्माण कार्य चल रहा है. एनएच का निर्माण कार्य करने वाली कम्पनी का ही ये कंक्रीट मिक्सर ट्रक था और निर्माण सामग्री छोड़कर वापस आ रहा था. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर सुबह से काफी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि दुर्घटनास्थल पर डंगा तो लगाया गया था, लेकिन बारिश का मौसम होने के कारण जमीन गीली थी. हादसे के बाद चालक ने कहा कि, 'बैक गियर काम नहीं कर रहा था. इस बारे में कंपनी को पहले भी कई बार बताया गया. यहां भी वैसा ही हुआ. जैसे ही जमीन धंसी आस पास से गुजर रहे लोगों ने उन्हें तुरंत उतरने की सलाह दी. इसके बाद पल भर में ही हादसा हो गया.'

बता दें कि अवाहदेवी-मंडी एनएच का काम कर कंपनी पहले से ही कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. पिछले रोज यहां पर मुख्यमंत्री कार्यालय से आए आदेशों के मुताबिक निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांची गई थी. आज हुए हादसे के दौरान ये कंक्रीट मिक्सर ट्रक खाली था और निर्माण सामग्री छोड़कर फिर से कोहलू सिद्ध में लगे कंपनी के प्लांट पर जा रहा था. अब इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस वक्त ये हादसा हुआ समय सड़क पर काफी लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: ब्यास नदी में गणपति विसर्जन के बाद नहाने उतरे दो युवक डूबे, एक की मौत और दूसरे की तलाश जारी

ये भी पढ़ें:सांप के डसने से 9 साल के मासूम की मौत, IGMC में तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details