सरगुजा : आपने अब तक पुलिस को चोरी के बड़े केस सुलझाते तो देखा होगा.लेकिन आज हम आपको सरगुजा पुलिस के सामने आई अनोखी शिकायत के बारे में बताने जा रहे हैं. सरगुजा एसपी के पास एक ग्रामीण अपनी बड़ी मुश्किल लेकर आया. इस मामले को जानकारी जिसे भी हुई वो हैरान हो गया. क्योंकि व्यक्ति किसी नकदी या गहने चोरी होने की शिकायत लेकर एसपी के पास नहीं आया था.बल्कि वो अपनी सबसे कीमती चीज बकरी चोरी होने की फरियाद लेकर जिले के कप्तान के पास गुहार लगा रहा था. सरगुजा में बकरी चोरी का यह मामला तूल पकड़ रहा है.
बकरा चोरी की नहीं लिखी गई शिकायत : सीतापुर थाना क्षेत्र के सुशील हरिवंशी ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की है. सुशील ने बताया कि 6 अक्टूबर की सुबह उसका बकरा चोरी हो गया. जब उसने खोजबीन शुरू की तो आसपास के सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग मोटर साइकल में बकरी ले जाते दिखे. सीसीटीवी फुटेज में बकरी चोरी करने वालों की पहचान के साथ सीतापुर पुलिस को शिकायत दी.लेकिन ना तो शिकायत लिखी गई और ना ही बकरी ढूंढा गया.लिहाजा अब ग्रामीण एएसपी के पास शिकायत लेकर पहुंचा.शिकायत प्राप्त होने के बाद एडिशन एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने सीतापुर पुलिस को मामले में कार्रवाई करने और आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं.