राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूरजमल की छतरी तोड़ने का विवाद : अब पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह सहित 12 के खिलाफ पुलिस में शिकायत

पूर्व महाराव सूरजमल हाड़ा की छतरी तोड़ने के मामले में पूर्व मंत्री भंवर जितेंद्र सहित 12 के खिलाफ तालेड़ा थाने में शिकायत दी गई है.

सूरजमल की छतरी तोड़ने का विवाद
सूरजमल की छतरी तोड़ने का विवाद (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 14, 2024, 10:37 AM IST

बूंदी. पूर्व महाराव सूरजमल हाड़ा की छतरी तोड़ने का विवाद गहराता ही जा रहा है. इस मामले में अलवर राज परिवार के सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सहित 12 जनों के खिलाफ तालेड़ा थाने में एक शिकायत दी गई है. जिस पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. शिकायत रिटायर्ड ब्रिगेडियर भूपेश सिंह हाड़ा ने दी है.

रिटायर्ड ब्रिगेडियर भूपेश सिंह हाड़ा ने भंवर जितेंद्र सहित 12 जनों के खिलाफ शिकायत दी है। इस मामले में जांच की जा रही है।
- रामेश्वर जाट, एसएचओ, तालेड़ा थाना, बूंदी

भूपेश सिंह हाडा ने दी गई शिकायत में बताया है कि वे बूंदी राज परिवार के वारिस हैं. साथ ही कहा कि छतरी को ध्वस्त करने से उनकी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाई गई है. पूरे राजपूत समाज को इससे गहरा आघात लगा है. छतरी तोड़ने को षड्यंत्र बताते हुए उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है. इस कारण उन्होंने पुलिस सुरक्षा की मांग भी की है. यह शिकायत भंवर जितेंद्र सिंह, उनके बेटे मानवेंद्र सिंह, बूंदी के पूर्व राज परिवार के सदस्य वंशवर्धन सिंह, उनके पिता बलभद्र सिंह, जयप्रकाश शर्मा, सिल्वन क्वाड्रोस, कोटा विकास प्राधिकरण के आयुक्त, सचिव, निलंबित तहसीलदार प्रवीण कुमार, कानूनगो मुरलीधर, पटवारी रामनिवास और जाखमुंड सरपंच हंसराज बंजारा के खिलाफ दिया है.

पढ़ें: राव सूरजमल हाड़ा की छतरी होगा पुनर्निर्माण, किया शिलान्यास - Surajmal Hada Ki Chhatri

आपको बता दें कि तालेड़ा थाना इलाके के तुलसी गांव स्थित बूंदी के पूर्व महाराव सूरजमल हाड़ा की छतरी को कोटा डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों ने 20 सितंबर को ध्वस्त कर दिया था. इसका काफी विरोध हुआ और पूरे प्रदेश में आंदोलन शुरू हो गया था. इसके बाद राजपूत समाज, पूर्व राज परिवार और केडीए के बीच सहमति बनी थी इसके बाद 4 अक्टूबर को पुनर्निर्माण का शिलान्यास किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details