उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी के दो पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ तहरीर, शपथ पत्र में तथ्य छुपाने के आरोप - HALDWANI COUNCILOR CANDIDATE CASE

हल्द्वानी के दो पार्षद प्रत्याशियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, नामांकन के दौरान शपथ पत्र में मुकदमे या सजा संबंधी अपराध छुपाने के आरोप

Tehsildar Office Haldwani
तहसीलदार कार्यालय हल्द्वानी (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 18 hours ago

हल्द्वानी:उत्तराखंड में निकाय चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. जिसके तहत आगामी 23 जनवरी को वोटिंग होनी है. जबकि, 25 जनवरी रिजल्ट जारी किया जाएगा. ऐसे में प्रत्याशी पूरे दमखम से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. इसी बीच हल्द्वानी नगर निगम के दो पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश हुए हैं. जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई है.

हल्द्वानी में दो पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ तहरीर:दरअसल, हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में नामांकन के दौरान दो पार्षद प्रत्याशियों पर शपथ पत्र में तथ्य छुपाने का आरोप लगा है. ऐसे में दोनों के खिलाफ रिटर्निंग ऑफिसर ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

दो पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ तहरीर (वीडियो- ETV Bharat)

शपथ पत्र में छुपाए मुकदमे या सजा संबंधी अपराध: रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने बताया कि पार्षद प्रत्याशी रवि जोशी और राजेंद्र जीना की ओर से अपने शपथ पत्र में कई मुकदमे या सजा संबंधी अपराधों को छुपाने का मामला सामने आया है. इसलिए दोनों पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी गई है.

जांच के बाद होगी विधि संगत कार्रवाई:परितोष वर्मा का कहना है कि मामले में जांच के बाद मुकदमा दर्ज या अन्य विधि संगत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बताया कि इन प्रत्याशियों के ऊपर 2 साल से कम सजा के मुकदमे दर्ज हैं. ऐसे में पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

उधर, सूबे में निकाय चुनाव को लेकर फिजाओं में गर्माहट देखने को मिल रही है. वोटरों को रिझाने के लिए प्रत्याशी तमाम तरह के दावे और वादे कर रहे हैं. हर कोई अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटा नजर आ रहा है. ऐसे में देखा जाए तो भले ही प्रदेश में मौसम का मिजाज सर्द हो, लेकिन राजनीतिक गलियारों में गर्माहट है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details