हल्द्वानी:उत्तराखंड में निकाय चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. जिसके तहत आगामी 23 जनवरी को वोटिंग होनी है. जबकि, 25 जनवरी रिजल्ट जारी किया जाएगा. ऐसे में प्रत्याशी पूरे दमखम से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. इसी बीच हल्द्वानी नगर निगम के दो पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश हुए हैं. जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई है.
हल्द्वानी में दो पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ तहरीर:दरअसल, हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में नामांकन के दौरान दो पार्षद प्रत्याशियों पर शपथ पत्र में तथ्य छुपाने का आरोप लगा है. ऐसे में दोनों के खिलाफ रिटर्निंग ऑफिसर ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
शपथ पत्र में छुपाए मुकदमे या सजा संबंधी अपराध: रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने बताया कि पार्षद प्रत्याशी रवि जोशी और राजेंद्र जीना की ओर से अपने शपथ पत्र में कई मुकदमे या सजा संबंधी अपराधों को छुपाने का मामला सामने आया है. इसलिए दोनों पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी गई है.