छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ दुर्ग में शिकायत, अश्लीलता फैलाने का आरोप - STAND UP COMEDIAN YASH RATHI

दुर्ग के भिलाई में कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ थाने में शिकायत हुई है. हिंदू संगठनों और एनएसयूआई ने यह शिकायत की है.

STAND UP COMEDIAN YASH RATHI
यश राठी पर गंभीर आरोप (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 18, 2024, 8:46 PM IST

दुर्ग: बीते 15 नवंबर को आईईटी भिलाई का वार्षिक उत्सव मनाया गया. इसमें फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी को बुलाया गया था. उन्होंने यहां अपने स्टैंडअप कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने का काम किया. अब हिंदू संगठनों और एनएसयूआई ने यश राठी के खिलाफ कार्यक्रम में अश्लीलता परोसने का आरोप लगाया है. करनी सेना और एनएसयूआई के नेताओं ने दुर्ग पुलिस से यश राठी के खिलाफ शिकायत की है. जेवरा सिरसा थाने में यश राठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर शिकायत दर्ज की गई है.

आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी का आरोप: करनी सेना और एनएसयूआई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यश राठी पर भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया है. इसके अलावा अश्लील और गंदे शब्दों के उपयोग का आरोप भी यश राठी के खिलाफ लगाया गया है. इन आरोपों को लेकर हिंदू संगठन और एनएसयूआई ने यश राठी पर केस दर्ज करने की मांग दुर्ग पुलिस से की है.

यश राठी के खिलाफ दुर्ग में शिकायत (ETV BHARAT)

कॉमेडियन यश राठी ने भिलाई आईआईटी में कार्यक्रम पेश किया. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अश्लील बातें करते नजर आ रहे हैं. इस मामले में भिलाई आईईटी प्रबंधन से चर्चा नहीं हो पाई है. हमने दुर्ग पुलिस से यश राठी के खिलाफ शिकायत दी है: मानवेंद्र सिंह,करनी सेना प्रमुख, दुर्ग

यश राठी के खिलाफ दुर्ग थाने में शिकायत (ETV BHARAT)

आईआईटी भिलाई में जो कार्यक्रम पेश किया गया. उसमें यश राठी ने जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया वह निंदनीय है. जिसने इस वीडियो को अपलोड और शेयर किया है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. हमने यश राठी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. युवा कांग्रेस इस तरह की घटनाओं का विरोध करते हैं. हमने पुलिस से इसमें कार्रवाई की मांग की है: आशीष यादव, एनएसयूआई प्रदेश प्रवक्ता

भिलाई आईईटी कार्यक्रम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम मिराज 5.0 नाम से आयोजित हुआ था. इसमें स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी पहुंचे थे. उन्होंने कार्यक्रम पेश किया था. उनके ऊपर हिंदू संगठनों ने आपत्तिजनक और अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हिंदू संगठनों और एनएसयूआई ने शिकायत की है. इस शिकायत की जांच की जा रही है. इस पर कानूनी कार्रवाई करने का विचार कर रहे हैं: अभिषेक झा,एएसपी दुर्ग

इस अश्लील स्पीच की वजह से आईआईटी की गरिमा और संस्कार पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसके लिए जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी. इसके लिए उन्होंने तीन सदस्यीय प्रोफेसर की जांच टीम को गठित किया है. जांच टीम ये पता लगाएगी कि आयोजक की टीम ने यश राठी को सलेक्ट करने से पहले क्या देखा. किस आधार पर उन्होंने उसे यहां गेस्ट के रूप में बुलाया: राजीव प्रकाश, IIT BHILAI के डायरेक्टर

यश राठी के खिलाफ दुर्ग पुलिस में शिकायत पहुंची है. पुलिस अब वायरल वीडियो की जांच के आधार पर इस मामले में केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है. अब देखना होगा कि इस केस में यश राठी की तरफ से क्या पक्ष आता है.

कांग्रेस और ओवैसी नाराज, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने कहा अनुमति के बाद पढ़ा जाए जुमे का खुतबा

बलरामपुर ट्रिपल मर्डर केस में हंगामा, सर्व नाई समाज ने खोला मोर्चा, सरकार से की कई मांगें

CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी अरेस्ट, सीबीआई ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details