छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट, विशेष समुदाय के लोगों ने थाने का किया घेराव - community protest at Bhilai 3 - COMMUNITY PROTEST AT BHILAI 3

Community Protest At Bhilai 3 बकरीद के दिन सोशल मीडिया में विवादित पोस्ट पर समुदाय विशेष के लोगों ने भिलाई 3 थाने का घेराव कर दिया. इस दौरान पांच थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला.

COMMUNITY PROTEST AT BHILAI 3
भिलाई तीन थाने का घेराव (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 18, 2024, 12:26 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 12:45 PM IST

भिलाई: बलौदाबाजार हिंसा की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई कि भिलाई में समुदाय विशेष के लोगों ने सोमवार को बवाल काट दिया. एक पोस्ट को लेकर समुदाय विशेष के लोगों ने भिलाई 3 थाने का घेराव कर दिया. जिसके बाद 5 थानों की पुलिस को तैनात किया गया.

भिलाई तीन थाने का घेराव (ETV Bharat Chhattisgarh)

बकरीद पर विवादित पोस्ट के बाद समुदाय विशेष का हंगामा:पुष्पराज नागदेवे नामक युवक ने इंस्ट्राग्राम में विवादित पोस्ट किया था. इसके बाद भिलाई तीन थाना क्षेत्र में समुदाय विशेष के लोग विरोध जताने पहुंच गए. लोगों ने जमकर बवाल काटा. विरोध करने पहुंचे लोगों के पास से चापड़ व चाकू लेकर थाने पहुंचे हुए थे. किसी भी आशंका के मद्देनजर एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने माेर्चा संभाला. रात में ही भिलाई तीन थाने में जिले की पांच थानों के पुलिस जवान को तैनात किया.

युवक को हिरासत में लेने के बाद लोग हुए शांत:विशेष समुदाय की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया गया. संदेही युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. भिलाई तीन टीआई पी डी चंद्र ने बताया कि इंस्टाग्राम पर पोस्ट के बाद विशेष समुदाय के लोग थाने पहुंचे थे. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाले युवक पर विशेष समुदाय के लोगों ने मामला दर्ज कराया है. उन्हें शांत कर वापस भेज दिया गया है.

बलौदाबाजार हिंसा के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस का सभी जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन - BalodaBazar violence
बलौदाबाजार हिंसा के बाद भाजपा की 5 सदस्यीय जांच समिति पहुंची अमरगुफा, 20 जून तक धारा 144 - Balodabazar Violence Update
बीजेपी ने कांग्रेस, भीम आर्मी और भीम रेजीमेंट को ठहराया बलौदाबाजार में हुए हंगामे का जिम्मेदार - Balodabazar Violence
Last Updated : Jun 18, 2024, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details