भिलाई: बलौदाबाजार हिंसा की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई कि भिलाई में समुदाय विशेष के लोगों ने सोमवार को बवाल काट दिया. एक पोस्ट को लेकर समुदाय विशेष के लोगों ने भिलाई 3 थाने का घेराव कर दिया. जिसके बाद 5 थानों की पुलिस को तैनात किया गया.
सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट, विशेष समुदाय के लोगों ने थाने का किया घेराव - community protest at Bhilai 3 - COMMUNITY PROTEST AT BHILAI 3
Community Protest At Bhilai 3 बकरीद के दिन सोशल मीडिया में विवादित पोस्ट पर समुदाय विशेष के लोगों ने भिलाई 3 थाने का घेराव कर दिया. इस दौरान पांच थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला.
![सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट, विशेष समुदाय के लोगों ने थाने का किया घेराव - community protest at Bhilai 3 COMMUNITY PROTEST AT BHILAI 3](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-06-2024/1200-675-21735738-thumbnail-16x9-img.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 18, 2024, 12:26 PM IST
|Updated : Jun 18, 2024, 12:45 PM IST
बकरीद पर विवादित पोस्ट के बाद समुदाय विशेष का हंगामा:पुष्पराज नागदेवे नामक युवक ने इंस्ट्राग्राम में विवादित पोस्ट किया था. इसके बाद भिलाई तीन थाना क्षेत्र में समुदाय विशेष के लोग विरोध जताने पहुंच गए. लोगों ने जमकर बवाल काटा. विरोध करने पहुंचे लोगों के पास से चापड़ व चाकू लेकर थाने पहुंचे हुए थे. किसी भी आशंका के मद्देनजर एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने माेर्चा संभाला. रात में ही भिलाई तीन थाने में जिले की पांच थानों के पुलिस जवान को तैनात किया.
युवक को हिरासत में लेने के बाद लोग हुए शांत:विशेष समुदाय की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया गया. संदेही युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. भिलाई तीन टीआई पी डी चंद्र ने बताया कि इंस्टाग्राम पर पोस्ट के बाद विशेष समुदाय के लोग थाने पहुंचे थे. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाले युवक पर विशेष समुदाय के लोगों ने मामला दर्ज कराया है. उन्हें शांत कर वापस भेज दिया गया है.