रांचीः लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत वोटिंग की प्रक्रिया जारी है. आम और खास सभी वोटिंग कर रहे हैं. लोकतंत्र के महापर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. शहर से लेकर गांव तक मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतार देखी जा रही है.
सीएम चंपाई सोरेन ने की वोटिंग
सरायकेला में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत अपने गांव झिलिंगगोडा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मतदान संख्या 220 में मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने पहुंचे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ उनकी पत्नी मनको सोरेन, बेटे सिमल सोरेन, बबलू सोरेन समेत दोनों बहू भी मौजूद थी. सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान केंद्र पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों का अभिवादन किया. मताधिकार का प्रयोग करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के क्रम में राज्यवासियों से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.
अर्जुन मुंडा ने डाला वोट
सरायकेला में खूंटी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसावां स्थित खेसारीसाई के प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ संख्या 72 में पत्नी मीरा मुंडा के साथ मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान को लेकर अर्जुन मुंडा काफी उत्साहित दिखे. मताधिकार का प्रयोग करने के बाद इन्होंने पत्रकारों से बातचीत की, इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश को बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगा.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि खूंटी संसदीय सीट से भाजपा को बढ़त मिलेगी, लोकतंत्र के इस महापर्व में जनता सर्वोपरि है, लोग अपने मताधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग कर बेहतर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा करें. उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए.
कालीचरण मुंडा ने की वोटिंग
खूंटी लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्यासी कालीचरण मुंडा सुबह पौने नौ बजे अपने घर से वोट देने माहिल स्थित बूथ संख्या 220 पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में वोटर लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे थे. उसी लाइन में कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा भी लग गए. काफी देर लाइन में खड़े रहने के बाद अपना मत डाले और परिवार संग बूथ से निकल गए.
समीर उरांव किया मतदान
लोहरदगा से भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव ने बिशुनपुर गुमला में मतदान किया. वो बिशनपुर प्रखंड अंतर्गत बूथ संख्या 141 राज्यकीय मध्य विद्यालय बिशुनपुर पर सुबह 8 बजे पहुंचे और वोटिंग की. उन्होंने लोगों से अपील की कि अपना मतदान अवश्य करें. राष्ट्र हित एवं मजबूत सरकार के लिए वोट डाले.
सुखदेव भगत ने की वोटिंग
लोहरदगा लोकसभा सीट कांग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव भगत ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. सुखदेव भगत ने नदिया हिंदू उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र में पूरे परिवार के साथ पहुंचकर अपना वोट डाला. साथ ही उन्होंने जीत का दावा भी किया है. सुखदेव भगत ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा को लेकर इस बार मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं.
जोबा मांझी ने किया मतदान
सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी ने सोमवार को मतदान किया. जोबा मांझी ने चक्रधरपुर स्थित कारमेल बालिक मध्य विद्यालय के बूथ संख्या- 219 में अपने पुत्र उदय मांझी के साथ जाकर अन्य मतदाताओं के साथ कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने पर मतदान किया. मतदान की प्रक्रिया पूरी की और वोट देने के बाद उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने के लिए वोट जरूर देने की अपील की.