रांची: पूरे झारखंड में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. 24 दिसंबर की मध्य रात्रि राजधानी रांची के पुरुलिया रोड स्थित संत मरियम महागिरजाघर में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मसीही रीति से मनाया गया. मध्यरात्रि में 12 बजे बालक यीशु का जन्म होने पर श्रद्धालु भाव विभोर हो गये. आर्चबिशप ने प्रभु यीशु के पैरों का चुंबन कर प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश दिया. इस मौके पर खास प्रार्थना भी की गई. साथ ही बैंड के साथ ईसाई समाज के द्वारा गीत भी गाए गए. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. ईसाई समाज के अलावा भी अन्य धर्म के लोग भी मौजूद दिखे.
रांची के संत पॉल चर्च और जीईएल चर्च में भी कुछ ऐसा ही नजारा रहा. यहां काफी देर रात हुई विशेष प्रार्थना में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस मौके पर ईसाई समाज के लोगों ने कैंडल जलाकर विशेष प्रार्थना की. सभी गिरजाघर कैरोल गीत से गूंजते रहे. कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रभु यीशु के बाल स्वरूप के दर्शन के लिए ईसाई समाज के लोगों का उत्साह देखते बन रहा था. अब लोग अपने-अपने तरीके से क्रिसमस को सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक-दूसरे को केक भी भेंट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: रांची के गिरजाघरों का इतिहास: प्रलय और दुनिया की पुनर्रचना की याद दिलाता है संत पॉल चर्च का नूहा नाव!
ये भी पढ़ें: धार्मिक के साथ ऐतिहासिक महत्व को समेटे है झारखंड का पहला चर्च, गोथिक शैली में 1855 में हुआ था निर्माण