बेमेतरा:बेमेतरा जिला में वर्ष 2023- 2024 के धान खरीदी केंद्र में धान के उठाव कार्य में गड़बड़ी के मामले में तीन समिति प्रबंधक समेत तीन ऑपरेटर पर कार्रवाई हुई है. समिति प्रबंधक और ऑपरेटर्स को बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने निलंबित कर दिया है. गौरलतब हैं कि बेमेतरा जिला में पिछले साल बड़ी तादात में धान खरीदी हुई थी.लेकिन धान के उठाव का काम काफी धीमा हुआ.जिसके बाद खुले में रखा धान प्रभावित हुआ था.खुले में रखे धान में सुखत आ गई थी.जिसे लेकर अब प्रशासन ने कार्रवाई शुरु की है.
मोहगांव के प्रबंधक और ऑपरेटर निलंबित :बेमेतरा जिला के धान खरीदी केन्द्र मोहगांव में कुल 9161 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी. जिसमें कुल 9055 मीट्रिक टन धान का उठाव हुआ है. वहीं 106 मीट्रिक टन कमी आ गई. वहीं शेष धान का निराकरण समिति प्रबंधक संस्था के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर ने नहीं किया. जो खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के धान खरीदी नीति की कंडिका क्रमांक 16.9 का उल्लंघन में आता है. शासन को हुई आर्थिक क्षति को देखते हुए दिगम्बर राजपूत समिति प्रबंधक मोहगांव और संस्था के डाटा एंट्री ऑपरेटर नितिन साहू को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है.
साजा समिति में 38 मिट्रिक टन की आई सुखत :वहीं धान खरीदी केन्द्र साजा में कुल 6668 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई. जिसमें कुल 6630 मीट्रिक टन का उठाव होने के बाद कुल 38 मीट्रिक टन कमी हुई. बचे धान का निराकरण समिति प्रबंधक और संस्था के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर ने यहां भी नहीं किया. जिसके बाद समिति प्रबंधक दीपक सोनी और डाटा एन्ट्री ऑपरेटर शरद वैष्णव को निलंबित किया गया है.
कुसमी समिति में भी धान में आई कमी :धान खरीदी केन्द्र कुसमी के अंतर्गत कुल 9860 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई.जिसमें कुल 9101 मीट्रिक टन का उठाव होने के बाद 38 मीट्रिक टन की कमी आई.जिसमें लापरवाही बरतने पर समिति प्रबंधक सत्यनारायण साहू और डाटा एंट्री ऑपरेटर नरेश साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.
कलेक्टर की कार्रवाई से कर्मचारियों में आक्रोश :धान में सूखत आने की वजह से समिति कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई से समिति कर्मचारियों में आक्रोश है. 10 जुलाई को समिति कर्मचारियों ने आपात बैठक बुलाई है. जिसमें जिले के सभी सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी मौजूद रहेंगे. इस निलंबन के खिलाफ समिति के कर्मचारी सीएम विष्णुदेव साय से आगामी दिनों में मुलाकात कर सकते हैं.