बालोद : जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड किनारे मिले अज्ञात लाश मिलने के मामला पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया है. पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जिसमें दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
अर्जुन्दा थाना क्षेत्र में मिली थी लाश : पुलिस के मुताबिक, शनिवार के दिन अर्जुन्दा थाना को सूचना मिली कि ग्राम बोरगहन से परसवानी मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है. सूचना मिलते ही मौके पर अर्जुन्दा पुलिस पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू किया. लाश के पास एक साइकिल मिला, जिसमें प्लास्टिक की खाली बोरी बंधी हुई थी. इस केस में आगे की जांच करने क्राइम ऑफ सीन भिलाई को भी बुलाया गया था.
साइकिल चोरी के विवाद के बाद की हत्या : एसडीओपी देवांश राठौर ने बताया कि मृतक दुखुराम मरकाम निवासी ग्राम बासिन रहने वाला था, जो कबाड़ का लोहा, प्लास्टिक फेरी का काम करता था. घटना के दिन कबाड़ का लोहा, प्लास्टिक बेचकर वह अर्जुन्दा से अपने घर ग्राम बासीन वापस जा रहा था. लेकिन रास्ते में सड़क किनारे उसकी लाश मिली थी. जिनका नाम राजाबाबू और रोहित मरकाम बताया गया.
इस केस में जांच के दौरान पुलिस ने राजाबाबू और रोहित मरकाम नाम के दो संदेहियों को हिरासत में लिया था. कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने पुलिस को बताया कि कबाड़ बेचने के दौरान दुखुराम मरकाम से साइकिल चोरी को लेकर लड़ाई हुआ था. इसके बाद गुस्से में दोनों ने गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है. : देवांश राठौर, एसडीओपी, अर्जुंदा थाना
पुलिस की गिरफ्त में दोनों हत्यारे : अर्जुंदा पुलिस ने साइकिल चोरी के विवाद में हुए हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ धारा 103 (1) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा है. बालोद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.