दुर्ग: छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ स्ट्राइक तेज कर दी है. शनिवार को दुर्ग में एसीबी की टीम ने विशेष अभियान चलाया और कार्रवाई की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई के स्मृति नगर चौकी में रिश्वतखोरी के आरोप में एक प्रधान आरक्षक को एसीबी ने गिरफ्तार किया है. प्रधान आरक्षक पर कुल 10 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है.
पुलिसकर्मी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार: एसीबी की टीम ने दुर्ग के भिलाई में यह कार्रवाई की है. यहां के स्मृति नगर चौकी में एसीबी की टीम ने प्रधान आरक्षक को दस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. हवलदार पर एक व्यक्ति से सरकारी कार्य में मदद के बदले पैसे मांगने का आरोप है. इस बात की शिकायत मिलने पर एसीबी ने प्लानिंग के तहत जाल बिछाया. उसके बाद उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. उसके बाद उसकी गिरफ्तारी कर एसीबी की टीम उसे अपने साथ ले गई.
केस के एवज में घूस मांगने का आरोप: आरोपी हवलदार पर एक पीड़ित शख्स का केस दर्ज करने के एवज में घूस मांगने का आरोप है. पीड़ित से आरोपी ने कुल 20 हजार की रिश्वत की डिमांड की थी. उसके बाद वह 10 हजार रुपये की रिश्वत लेने पर सहमत हुआ. इसकी शिकायत पीड़ित ने एसीबी में की थी. उसके बाद एसीबी ने शनिवार 23 नवंबर को प्लानिंग की और पीड़ित को रसायन लगे हुए नोट आरोपी को देने के लिए कहा. जैसे ही आरोपी ने रकम ली उसे एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया. एसीबी आगे की कार्रवाई में जुट गई है.