मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाबा महाकाल की भस्म आरती देख इमाेशनल हुईं कॉमेडियन भारती, मप्र के डिप्टी सीएम देवड़ा ने भी किए दर्शन - comedian bharti ujjain

Comedian bharti in mahakaleshar ujjain :बाबा महाकाल की अल सुबह होने वाली भस्म आरती पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. भक्तों को आरती के दौरान कई तरह के अनुभव होते हैं. भारती भी इस अद्भुत पल को देखकर भावुक हो गईं.

Comedian bharti in mahakaleshar ujjain
बाबा महाकाल की भस्मी आरती देख इमाेशनल हुईं कॉमेडियन भारती

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 10:31 AM IST

Updated : Feb 22, 2024, 11:22 AM IST

बाबा महाकाल की भस्मी आरती देख इमाेशनल हुईं कॉमेडियन भारती

उज्जैन.विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल (Mahakaleshwar ujjain) का धाम लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र है. हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से बाबा के दर्शन उज्जैन पहुंचते हैं. यहां आए दिन सिलेब्रि़टीज का भी दर्शन के लिए आना लगा रहता है. वहीं गुरुवार अल सुबह हुई भस्म आरती में सुप्रसिद्ध कॉमेडियन भारती (Comedian Bharti) और मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा पहुंचे. जगदीश देवड़ा परिवार के साथ पहुंचे तो कॉमेडियन भारती भी अपने साथियों के साथ महाकालेश्वर के दर्शन करने पहुंचीं.

महाकाल की आरती देख इमोशनल हुईं भारती

बाबा महाकाल की अल सुबह होने वाली भस्म आरती पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. भक्तों को आरती के दौरान कई तरह के अनुभव होते हैं. भारती भी इस अद्भुत पल को देखकर भावुक हो गईं. महाकाल की भस्म आरती के दौरान उनका रूप देखकर वे इमोशनल नजर आईं और उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे. बता दें कि भारत की फेमस कॉमेडियन भारती मुंबई से उज्जैन पहुंची थीं.

भगवान का रूप देखती रह गईं भारती

दर्शन के बाद भारती ने मीडिया से कहा, ' मैं हर रोज जैसे अपने बच्चे को तैयार करती हूं, वैसे ही लग रहा था कि भगवान तैयार हो रहे हैं. इसलिए इमोशनल हो गई. मैं उनका इतना सुंदर रूप देखकर कुछ मांग ही नहीं पाई. बस यही मनोकामना है कि भगवान जल्द परिवार के साथ यहां बुलाएं.

महाकाल की भस्म आरती में मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा

Read more -

दायीं ओर नजर आए डिप्टी सीएम

इस दौरान नंंदी हॉल में बाबा महाकाल की भस्म आरती में मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा (Deputy cm Jagdish devda) भी उपस्थित थे. डिप्टी सीएम भस्म आरती में अपने परिवार के साथ सम्मिलित हुए थे. बताया गया कि वे पुत्र की शादी की सालगिरह के अवसर पर परिवार सहित यहां पहुंचे और बाबा महाकाल के गर्भ गृह में जाकर पूजा अर्चना की. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा, ' मैं पूरे परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन लाभ लेना आया हूं, देश में सुख समृद्धि बनी रहे. चहू ओर विकास की गंगा बहे, यही मनोकामनाएं की है. सब सुखी रहें, समृद्ध रहें.

Last Updated : Feb 22, 2024, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details