उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी क्षेत्र में अज्ञात वाहन और कार के बीच हुई भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत - Ramnagar Haldwani Road

Ramnagar Haldwani Road कालाढूंगी क्षेत्र में बीती रात अज्ञात वाहन और कार के बीच भीषण भिड़ंत हो गई हैं. जिससे हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई और 3 महिलाएं घायल हो गईं. बताया जा रहा है कि सभी लोग हल्द्वानी निवासी हैं. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Ramnagar Haldwani Road
घायलों को इलाज के लिए लाया गया अस्पताल (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 18, 2024, 1:44 PM IST

रामनगर: बीती देर रात रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर गैबुआ के समीप एक ऑल्टो कार और अज्ञात वाहन की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई है. जिससे हादसे में हल्द्वानी निवासी 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 महिलाएं घायल हो गई हैं. हादसे के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार सभी पांचों लोगों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया.

रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा:रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल ने बताया कि शुक्रवार की रात ऑल्टो कार हल्द्वानी से रामनगर की ओर आ रही थी. रामनगर की ओर से अज्ञात वाहन हल्द्वानी की ओर जा रहा था. तभी गैबुआ के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि कार सवार सभी पांचों घायलों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने नवाज निवासी इंदिरा नगर बनभूलपुरा हल्द्वानी और उपेंद्र निवासी पीली कोठी हल्द्वानी को मृत घोषित कर दिया.

घायल एक महिला को भेजा गया हायर सेंटर:मनोज नयाल ने बताया कि हादसे के बाद हल्द्वानी की रहने वाली योगिता, रूपा और मीनू को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां से मीनू की हालत गंभीर होने से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि योगिता और रूप की हालत सामान्य होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details