गौरेला पेंड्रा मरवाही :प्रदेश का गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर खेल कूद में आगे रहा है. लेकिन बीते एक दो सालों में जिले का परीक्षा परिणाम लगातार अच्छा नहीं रहा है. जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने इसे गंभीरता से लिया है. कलेक्टर ने जिले के स्कूलों का शैक्षणिक स्तर ऊंचा करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.
परीक्षा परिणाम सुधारने कर रही प्रयास : बीते शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं रहा. जिसके बाद से ही जिले की जीपीएम कलेक्टर लगातार स्कूलों में शैक्षणिक स्तर बढ़ाने और बच्चों के परीक्षा परिणाम सुधारने का प्रयास कर रही हैं. कलेक्टर एक तरफ स्कूलों में छात्रों से सीधे संवाद कर उन्हें कैरियर गाइडेंस दे रही हैं. वहीं दूसरी ओर लापरवाह शिक्षकों पर नकेल कसने और लगातार निगरानी करने के लिए प्रशासनिक प्रयास कर रही हैं.
आज जिला प्रशासन की टीम मेरे साथ स्कूल में आई है तो उसका उद्देश्य यह है कि तिमाही परीक्षा में बच्चों का रिजलेट कैसा रहा, बच्चों ने कैसे परफार्म किया, उनकी क्या समस्याएं हैं और आगे उनको हम कैसे बेहतर प्रदर्शनो के लिए प्रेरित कर सकते हैं. इसलिए संकुल स्तर पर बच्चों से संवाद का एक कार्यक्रम रखा गया था : लीना कमलेश मंडावी, कलेक्टर, जीपीएम
छात्र छात्राओं से कलेक्टर का सीधा संवाद : अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद कलेक्टर ने संकुल स्तर पर निजी और सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं से सीधे संवाद किया. जिला प्रशासन की टीम के साथ कलेक्टर तीनों विकास खंडों के अलग अलग संकुलों का दौरा कर रही है. इन संकुलों के अंतर्गत सभी शासकीय और निजी विद्यालयों के टॉप 3 स्टूडेंट्स से सीधे संवाद कर उन्हें बेहतर रिजल्ट लाने के लिए प्रेरित कर रही हैं.