छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर के सीपत पीएचसी का होगा कायाकल्प, एक करोड़ के रिनोवेशन वर्क को मंजूरी

बिलासपुर के सीपत पीएचसी के अच्छे दिन आने वाले हैं. कलेक्टर ने इस बाबत बड़ा फैसला किया है.

COLLECTOR AWANISH SHARAN
बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2024, 9:53 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर के सीपत पीएचसी के मरम्मत कार्य के लिए कलेक्टर ने मंजूरी दे दी है. अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अवनीश शरण ने इस पीएचसी के कायाकल्प का ऑर्डर दिया है. कलेक्टर ने इस प्राइमरी हेल्थ सेंटर के रिनोवेशन के लिए एक करोड़ रुपये की राशि को मंजूर किया है. जल्द ही इस अस्पताल के रिनोवेशन का काम शुरू होगा.

बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण का बड़ा फैसला: सीपत प्राइमरी हेल्थ सेंटर के रिनोवेशन को लेकर कलेक्टर अवनीश शरण ने डॉक्टरों और इंजीनियरों के साथ चर्चा की है. अस्पताल के इंस्पेक्शन के बाद वह डॉक्टरों और इंजीनियरों की टीम के साथ बैठे और इस अस्पताल के बारे में चर्चा की. उन्होंने निर्माण एजेंसियों को अगले तीन महीने के अंदर इस अस्पताल के कायाकल्प को पूरा करने का आदेश दिया है.

बिलासपुर सीपत पीएचसी का कलेक्टर ने किया दौरा (ETV BHARAT)

सीपत अस्पताल का रिनवोशन होगा. ठंड का मौसम शुरू हो चुका है. अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को कंबल वितरित किए जाएंगे. अगले तीन दिन में यह कंबल जिले के सभी अस्पतालों में उपलब्ध हो जाएंगे. मुख्यालय में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के आवास की मरम्मत और पेयजल की समस्या जल्द दूर होगी- अवनीश शरण, कलेक्टर

मरीजों का हाल चाल जानते कलेक्टर साहब (ETV BHARAT)

कलेक्टर ने लोगों की समस्याएं सुनी: सीपत अस्पताल परिसर में बने सरकारी आवास में रहने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की समस्याओं को कलेक्टर ने सुना. उन्होंने अस्पताल के रिनवोशन कार्य में आवास को भी शामिल करने का निर्देश दिया. इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात की है. उन्होंने महिला वार्ड का भी दौरा किया और मरीजों का हाल चाल जाना.

आदिवासी बालक आश्रम में तेईस बच्चे बेहोश, झाड़फूंक के बाद पहुंचे अस्पताल

कोरबा के निजी हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत, इलाज में लापरवाही का पति ने लगाया आरोप

प्राइवेट कंपनियों में नौकरी का मौका, 8वीं पास के लिए भी अच्छी सैलरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details