नई दिल्ली: राजधानी में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली एनसीआर का तापमान तेजी से लुढक रहा है. राजधानी दिल्ली में पारा 5 डिग्री के नीचे तक पहुंच गया है. इस सीजन की सबसे ठंडी रात मंगलवार को दर्ज की गई. आयानगर में तो पारा 3.8 तक पहुंच गया. दिल्ली में आज सुबह 4.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. इस सीजन में बुधवार की सुबह, दिल्ली की सबसे ठंडी सुबह मानी जा रही है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पिछले 24 घंटे में तापमान 3 डिग्री नीचे आ गया है. पिछले 24 घंटे में तापमान 3.1 डिग्री और नीचे गिर गया. ये सामान्य से 5 डिग्री कम तापमान है. रविवार रात को हुई बारिश के बाद से दिल्ली में ठंड बढ़नी शुरू हो गई है.
बीते साल 15 दिसंबर को ऐसा ही दर्ज हुआ था तापमान