बगहा: मौसम विभाग द्वारा बिहार में अगले एक सप्ताह तक कोल्ड डे और भीषण कुहासे का अलर्ट जारी किया गया है. जहां पटना, गया समेत कई जिले शीतलहर की चपेट में आ गए है. कुछ ऐसा ही हाल बिहार के बगहा में है. जहां पूरा इलाका कोहरे के चादर में लिपटा हुआ है. लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं.
धुंध की चादर में लिपटा बगहा:मिली जानकारी के अनुसार, इलाके में तीन दिनों से धूप नहीं निकलने के कारण ठिठुरन बढ़ गई है. ऐसे में नगर परिषद प्रशासन की तरफ से ठंड के बचाव के लिए अब तक समुचित प्रबंध नहीं किया गया है. शीतलहर का प्रकोप इस कदर बढ़ा है कि धुंध की चादर में पूरा इलाका लिपटा हुआ है.
जिले भर में अस्थाई रैन बसेरा का इंतजाम:बगहा के इलाके में पछुआ हवा ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है. ग्रामीण इलाकों के साथ साथ शहर में भी लोग अलाव जला कर ठंड से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं. नप प्रशासन की तरफ से आगंतुकों व जरूरतमंदों के लिए अस्थाई रैन बसेरा का इंतजाम किया गया है. जहां अलाव के अलावा ठहरने और ओढ़ने की पूरी व्यवस्था है.
"प्रतिदिन चार से पांच लोग रैन बसेरा में ठहर रहे हैं. उनके लिए प्रशासन की तरफ से गर्म बिछावन से लेकर कंबल और रजाई समेत अलाव की व्यवस्था की गई है. सभी प्रशासन की व्यवस्था से काफी संतुष्ट है." - सुभाष प्रसाद, केयर टेकर, रैन बसेरा