जींद: हरियाणा में शीतलहर के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जींद में भी दिनभर सूर्य दिखाई नहीं दिया ओर बादलवाई भी बनी रही. पूर्व की तरफ से चल रही ठंडी हवा से दिनभर कंपकंपी छूटती रही. ऐसे हालातों में लोगों को अलाव का सहारा लेते देखा गया. बाजार में भी विरानगी छाई रही. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 13 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम मे आद्रता 85 प्रतिशत तथा हवा की गति पांच किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है. ठंड अभी और सताएगी. ठंड को देखते हुए किसान शाम को फसलों की सिंचाई करें.
रातभर छाया कोहरा, दिन में शीतलहर: पिछले दो दिनों से सूर्य देव के दर्शन भी नहीं हुए. वीरवार देर शाम को घने कोहरे तथा धुंध ने इलाके को अपने आगोश में ले लिया था. रातभर घना कोहरा तथा धुंध छाई रही. शुक्रवार को दिन का आगाज कड़ाके की ठंड, धुंध तथा कोहरे के साथ हुआ. हवा की गति तेज होने के साथ कोहरा तथा धुंध छंट गई और आकाश में बादलवाई दिखाई दी. पहाड़ों की तरफ से चल रही हवा से दिनभर कंपकंपी छूटती रही. सूर्य के दर्शन भी नहीं हुए. जिसका जनजीवन पर साफ असर देखने को मिला. लोग देरी से घरों से बाहर निकले और जल्दी घरों में जाकर दुबक गए.
शरदकालीन छुट्टियां खत्म हो चुकी हैं. ठंड को देखते हुए चौथी कक्षाओं तक के छात्रों की छुट्टियां की गई है. जबकि ऊपर की कक्षाएं लग रही हैं. कड़ाके की ठंड के बीच छात्रों का स्कूल जाते समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यही हालात नौकरीपेशा वालों के हैं. कड़ाके की ठंड के बीच उन्हें टाइम पर कार्यालय पहुंचना पड रहा है. कड़ाके की ठंड के बीच धुंध तथा कोहरे के कारण उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.