नई दिल्ली:पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी ने दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों के मौसम को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. राजधानी में अब तापमान में गिरावट देखी जा रही है, जो इस मौसम के सबसे ठंडे दिनों में से एक है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान गिरकर सिर्फ 4.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है. वहीं, आर्द्रता का स्तर 28% से 88% के बीच उतार-चढ़ाव कर रहा है.
दिल्ली के इलाकों में अलग-अलग न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, पालम में 6.2 डिग्री, लोधी रोड में 5 डिग्री, आया नगर में 3.8 डिग्री, गुरुग्राम में 6.2 डिग्री, नजफ़गढ़ में 5.9 डिग्री और नरेला में 5.1 डिग्री.
आज 4 डिग्री तक गिर सकता है तापमान
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली के कुछ इलाकों में दिन भर साफ आसमान के साथ शीतलहर चल सकती है. अधिकतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिर सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज और कल यानी 13 दिसंबर तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इन दिनों न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच सकता है. 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा छाया रह सकता है, हालांकि इस दौरान आसमान साफ रहने की उम्मीद है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री के बीच रहेगा.