बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सैटेलाइट इमेज में बिहार कोहरे की चादर में लिपटा दिखा, 38 जिलों में शीतलहर का अलर्ट - COLD WAVE IN BIHAR

बिहार में सर्दी बढ़ गई है. दिन-रात के तापमान में गिरावट आई है. बर्फीली हवाओं से गलन वाली ठंड महसूस हो रही है.

बिहार में कोल्ड डे का अलर्ट
बिहार में कोल्ड डे का अलर्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2025, 8:24 PM IST

पटना: पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी सेबिहार में ठंड बढ़ गई है. सुबह 11 बजे की सैटेलाइट तस्वीर सामने आई है. जिसमें ज्यादातर जिलों में घना कोहरा पसरा हुआ देखा गया. राजधानी पटना समेत लगभग 38 जिलों में कोहरा छाने से दृश्यता 100 से 200 मीटर तक रह गई. इस बीच मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

कोल्ड डे का अलर्ट: पछुआ हवा भी लोगों की परेशानी बढ़ाने लगी है. पटना में पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक ठंड और घना कोहरा देखने को मिला है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 34 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में छाएगा घना कोहरा:गोपालगंज, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, गया, नालंदा, शेखपुरा, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, और फारबिसगंज जिले में मौसम विभाग ने आज घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. इसके अलावा खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है.

मोतिहारी जिला रहा सबसे ठंडा: मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में मोतिहारी जिला सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा पटना का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. वहीं किशनगंज में सबसे अधिक 25 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

कोसी-सीमांचल गलन वाली ठंड: बिहार के कोसी-सीमांचल के इलाकों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है. बर्फीली हवा से गलन वाली ठंड महसूस हो रही है. लोग सड़कों किनारे अलाव तापते दिख रहे हैं. ऐसे में लोगों को ठंड से सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है.

पटना में प्राइमरी स्कूल 11 जनवरी तक बंद:अत्यधिक ठंड के कारण जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों के संचालन पर जिला पदाधिकारी पटना ने 11 जनवरी तक पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. यह आदेश आंगनवाड़ी और प्ले स्कूलों पर भी लागू होगा.

ये भी पढ़ें

पटना में प्राइमरी स्कूल 11 जनवरी तक बंद, कड़ाके की ठंड के चलते DM का निर्देश

नालंदा में ठंड ने रोकी जिंदगी की रफ्तार, लो विजिबिलिटी बनी मुसीबत

ABOUT THE AUTHOR

...view details