कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में पिछले तीन दिनों से तेज हवा में शीतलहरचलने से ठंड काफी बढ़ गयी है. हाड़ कंपाने वाली ठंड से बचाव को लेकर लोग कहीं अलाव जलाकर आग ताप पर हैं तो कई लोग बिना वजह के इस बढ़ते ठंड में बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं.
कैमूर में गिर रहा पारा:जिले में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री है. वहीं बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी लोगों से अपील किया है कि बिना वजह के बाहर नहीं निकले और अगर कोई काम से बाहर निकलते हैं तो गर्म कपड़ा पहनकर ही निकले और बढ़ते ठंड से बचने की कोशिश करें.
जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण: वहीं बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने शहर में अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का भी विवरण किया. मोहनिया बीडीओ और ईओ भी एसडीएम के साथ मौजूद रहे.
"कंबल और अलाव के लिए हम लोग देखने गए थे कि क्या स्थिति है. शहर में सात जगह पर अलाव की व्यवस्था की गई है. जो जरूरतमंद थे उनको कंबल का भी वितरण किया गया है. मुख्य रूप से भभुआ रोड रेलवे स्टेशन, मोहनिया बस स्टैंड,हॉस्पिटल,चांदनी चौक ऐसे भीड़भाड़ वाली जगह पर पर्याप्त लकड़ी की व्यवस्था की गई है, ताकि सफर करने वाले लोग और शहरवासी अलाव जलाकर ठंड से बचाव कर सके."- राकेश कुमार सिंह, एसडीएम, मोहनिया