नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अभी भी ठंड का इंतजार है. मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद दिल्ली में ठंड बढ़ सकती है. उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है. तापमान में गिरावट के साथ गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो यूपी-बिहार समेत कुछ राज्यों में 10 नवंबर के बाद तेजी से ठंड बढ़ेगी .
दिल्ली में अधिकतम तापमान समान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा :कल दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. इसी तरह न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. हवा में नमी का स्तर 54 से 98 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार को दिल्ली में सुबह के समय स्मॉग और हल्का कोहरा छाया रह सकता है. रात के समय भी स्मॉग देखने को मिलेगी.
सुबह के समय स्मॉग और रात के समय धुंध रहने का अनुमान :अभी सुबह और शाम में थोड़ी सी ठंड का अहसास होता है, लेकिन दिन में तेज धूप अभी भी निकल रही है. सुबह हल्का कोहरा भी नजर आता है. इसके अलावा स्मॉग रहने से विजिविलिटी भी कम रहती है.अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रह सकता है. वहीं, 8 से 12 नवंबर के बीच भी अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री रह सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री तक रह सकता है. 8 और 9 नवंबर को भी स्मॉग सुबह और रात के समय छाया रह सकता है. इसके बाद 10 से 12 नवंबर तक धुंध रह सकती है.
औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक की स्थिति चिंताजनक :केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 362 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 252 गुरुग्राम में 313 गाजियाबाद में 303, ग्रेटर नोएडा में 273 और नोएडा में 271 बना हुआ है.
दिल्ली के आठ इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 से ऊपर :राजधानी दिल्ली के आठ इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 से ऊपर बना हुआ है. आनंद विहार में 422, अशोक विहार में 416, बवाना में 407, जहांगीरपुरी में 431, मुंडका में 421, रोहिणी में 403, विवेक विहार में 407, वजीरपुर में 428 अंक बना हुआ है.
अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 300-400 के बीच :दिल्ली के अन्य और अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 386, आया नगर में 349 बुराड़ी क्रॉसिंग में 377, चांदनी चौक में 301, मथुरा रोड में 340, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 370, डीटीयू में 378, द्वारका सेक्टर 8 में 380, आईजीआई एयरपोर्ट में 358, आईटीओ में 358, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 332, लोधी रोड में 322, मंदिर मार्ग में 369, नजफगढ़ में 363, नरेला में 382, न्यू मोती बाग में 390, नॉर्थ कैंपस डीयू में 372 पटपड़गंज में 391, पंजाबी बाग में 388 पूसा में 348, आर के पुरम में 378,शादीपुर में 390, सिरी फोर्ट में 358 अंक बना हुआ है.