नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में लगातार मौसम अब बदलता हुआ नजर आ रहा है. खास तौर पर दिल्ली से सटे एनसीआर के गाजियाबाद और नोएडा में. इन इलाकों में ठंड महसूस होने लगी है. वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ है हो रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में कल न्यूनतम तापमान 24.88 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रह सकता है. सुबह और रात के समय स्मॉग रहेगी. इसके बाद 9 से 13 नवंबर के बीच अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री तक रह सकता है. 13 नवंबर को यह 16 डिग्री तक पहुंच सकता है. स्मॉग की चादर 11 नवंबर तक तनी रहेगी. 12 और 13 नवंबर को कोहरा रह सकता है.
ये भी पढ़ें:
राजधानी के किस एरेया मे कितना AQI
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 383 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 246, गुरुग्राम में 281, गाजियाबाद में 321, ग्रेटर नोएडा में 295 और नोएडा में 270 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 16 इलाकों मे AQI लेवल 400 से ऊपर बना हुआ है आनंद विहार में 415,अशोक विहार में 418, बवाना में 440, डीटीयू में 411, द्वारका सेक्टर 8 में 413,आईटीओ में 423, जहांगीरपुरी में 447, मुंडका में 428, नरेला में 404 नेहरू नगर में 413, न्यू मोती बाग में 427, पटपड़गंज में 402, पंजाबी बाग में 406, आर के पुरम में 406, रोहिणी में 439, सोनिया विहार में 404, विवेक विहार में 414 वजीरपुर में 434 अंक बना हुआ है.
जबकि दिल्ली की 13 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 397, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 400, द्वारका सेक्टर 8 में 391, आईटीओ में 349, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 367, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 399, मंदिर मार्ग में 385, नजफगढ़ में 374, एनएसआईटी द्वारका में 339, ओखला फेस टू में 398, पूसा में 361, शादीपुर में 389, सिरी फोर्ट में 398, श्री अरविंदो मार्ग में 260 और दिलशाद गार्डन में 265 रन बना हुआ है.
AQI पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने क्या कहा
राजधानी दिल्ली में हालात बिगड़ गए हैं. जहां AQI 400 के पार होगया है. इस बारे में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "दिल्ली में प्रदूषण इतने खतरनाक स्तर पर पहुँच गया है कि अब इस पर बात करना औपचारिकता मात्र लगता है. दिल्ली को गैस चैंबर बनाने में AAP ने कोई कसर नहीं छोड़ी... उन्होंने काम करने की एक नई शैली को जन्म दिया है, जहाँ वे खुद सत्ता में हैं, लेकिन सभी असफलताओं के लिए दूसरों को दोषी ठहराते हैं... हम लगातार दिल्ली के लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि चुनाव बहुत करीब हैं, उन लोगों को हटाएँ जो लगातार आपको मारने की कोशिश कर रहे हैं और भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार को मौका दें... हम दिल्ली को विश्व स्तरीय राजधानी बनाएंगे..
ये भी पढ़ें:
प्रदूषण सांसों पर ब्रेक लगा रहा
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण सांसों पर ब्रेक लगा रहा है. शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर ने नया रिकॉर्ड बनाया है. 15 अक्टूबर से दिल्ली एनसीआर में हवा में प्रदूषण का जहर घुलना शुरू हो गया था. इसके बाद आज दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण स्तर सबसे अधिक दर्ज किया गया है. आज हवा की रफ्तार कम है जिसकी वजह से प्रदूषण स्तर में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा हुआ है. दिल्ली एनसीआर में लोगों को बढ़ते प्रदूषण के चलते आंखों में जलन का एहसास हो रहा है. अधिकतर लोग प्रदूषण में हुई बढ़ोतरी के बाद मास्क लगाकर घर से बाहर निकल रहे हैं.