नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही और कई इलाकों में हल्की धुंध भी देखने को मिली. दिल्ली में धुंध की परत बनी रही और सुबह 7:15 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 371 था, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है.
200 से 300 तक का एक्यूआई "खराब", 301 से 400 तक "बहुत खराब", 401 से 450 तक "गंभीर" और 450 से ज्यादा "गंभीर प्लस" माना जाता है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कई दिनों तक 'गंभीर' और 'गंभीर प्लस' श्रेणी में रहने के बाद गुरुवार को दिल्ली की हवा की गुणवत्ता थोड़ा बेहतर होकर 'बहुत खराब' हो गई, हालांकि कुछ इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर अभी भी गंभीर बना हुआ है.
जानिए, कैसा है एक्यूआई लेवल
दिल्ली के सात इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 से ऊपर और 450 के बीच रहा. आनंद विहार में 410, बवाना में 411, जहांगीरपुरी में 426, मुंडका में 402, नेहरू नगर में 410, शादीपुर में 402 और वजीरपुर में 413 रहा. दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही। अलीपुर में 389, अशोक विहार में 395, आया नगर में 369, बुराड़ी क्रॉसिंग में 369, चांदनी चौक में 369, मथुरा रोड में 333, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 357, आईजीआई एयरपोर्ट पर 357, दिलशाद गार्डन में 320, आईटीओ और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 344 एक्यूआई रहा.
ऑफिस टाइमिंग में बदलाव
इस बीच, केंद्र ने अपने कर्मचारियों के लिए अलग-अलग काम के घंटे तय किए हैं. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कर्मचारियों से वाहन प्रदूषण कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने को कहा गया है. आदेश में कहा गया है कि कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक या सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुल सकते हैं.
गंभीर वायु प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कड़े कदम उठाए हैं और ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) में बदलाव किया है.
GRAP-3 और GRAP-4 में बदलाव
संशोधित दिशानिर्देशों के तहत, एनसीआर राज्यों को ग्रैप चरण 3 में कक्षा 5 तक और ग्रैप चरण 4 में कक्षा 12 तक की स्कूलों की ऑफलाइन कक्षाएं बंद करना अनिवार्य कर दिया गया है.
संशोधित जीआरएपी में स्टेज 3 के तहत एक नया निर्देश भी जोड़ा गया है, जिसमें राज्य सरकारों को सार्वजनिक कार्यालयों और नगर निकायों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित करने की जरूरत है, ताकि यातायात और प्रदूषण कम किया जा सके. जीआरएपी स्टेज 4 के तहत, लोगों को खतरनाक वायु गुणवत्ता के दौरान बाहर मास्क पहनने की सलाह दी गई है.
मौसम में बदलाव, पड़ने लगी ठंड
इन दिनों दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे देश में मौसम लगातार बदल रहा है. उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है. दिल्ली एनसीआर में कई दिनों से पारा गिरा है. हालांकि स्मॉग छटने और कोहरे से भी राहत रहने से गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में गिरावट हुई.
इससे प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है. इससे लोगों ने पिछले दिनों के मुकाबले ज्यादा साफ हवा में सांस ली. आसमान भी पूरे दिन साफ रहा. सुबह में कुहासा रहा, दिन में गुनगुनी धूप खिली रही.
राजधानी का AQI अभी भी गंभीर कैटेगरी में
दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर 5 दिन बाद काफी कम हुआ है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CBCB) के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 400 से गिरकर 379 रिकॉर्ड हुआ. प्रदूषण का स्तर (Delhi AQI) भले ही कम हो गया हो, लेकिन ये अभी भी गंभीर कैटेगरी में आता है और सेहत के लिए नुकसानदेह भी है. प्रदूषण के बीच दिल्ली में ठंड भी बढ़ने लगी है. भारत के मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 4 दिन मौसम ठंडा रहेगा. सुबह और रात के समय सर्द हवाएं चलेंगी. साथ ही घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:
गाजियाबाद
गाजियाबाद शहर में धुंध की एक परत छा गई है और वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. गाजियाबाद के आस पास के अलग-अलग हिस्सों में 21 नवंबर की देर रात/22 नवंबर की सुबह तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
जानिए अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश के नोएडा, व गाजियाबाद में अगले कुछ दिनों में कोहरा छाए रहने और सर्द हवाएं चलने की संभावना जताई है. वहीं, दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मयूर विहार
मयूर विहार इलाके में धुंध की चादर छाई हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, इलाके में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है.
कालिंदी कुंज
कालिंदी कुंज में धुंध की चादर छाई हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, इलाके में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है.
नोएडा